युवा मंडल दोहरानाला में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

युवा मंडल दोहरानाला में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Anjali 28-01-2023 11:47:47

गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया

विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत बागासराहन के युवा मंडल दोहरानाला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं ने अपनी हिस्सेदारी ली! इस अवसर पर विशेष रूप से महिला मंडल झलैर, देवता हनुमंत वीर महिला मंडल बुच्छेर, स्वंय सहायता समूह पानरी आदि ने अपनी नाटी पेश की!  इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भाषण, नाटक, गायकी आदि पर लोगों की वाहवाही लूटी! कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्ण चन्द ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस अवसर पर उनके साथ कोट-कोटी  पंचायत के बी0डी0सी0 सदस्य देवकीनंद, जल शक्ति कमेटी सराहन के सदस्य पुने राम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोहरानाला के मुख्य अध्यापक मेहर दास व स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्र सिंह, रियासी पब्लिक स्कूल सराहन के प्रधानाचार्य कुमत राम व अन्य विद्यालयों के अध्यापक
तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे! इस अवसर पर कार्यक्रम के गायक कलाकार बिट्टू राज, पी0सी0  डोगरा ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया! कार्यक्रम के अन्त में युवामंडल दोहरानाला के प्रधान संदीप ने सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा की ग्राम पंचायत बागासराहन में सभी लोगों का इस प्रोग्राम में प्रति बर्ष दिलचस्पी बढ़ती जा रही है जिससे पंचायत के युवाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौका दिया जाता है तथा प्रत्येक वर्ष लोगों की अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद भी सभी लोग शांतिपूर्वक ढंग से बैठ कर कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा रहे हैं! इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्य भीमसेन, मुनीलाल, निक्का राम, लालचंद, सतीश कुमार, चमन लाल, केबलराम, मोहन, दौलतराम, श्यामलाल, कौल राम, दुनीचंद, जगत राम, प्रकाश,  जियालाल, खुशीराम, धनीराम,  टिट्टू आदि सदस्य उपस्थित रहे!

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :