कुश्ती महासंघ पर बवाल, अध्यक्ष बृजभूषण पर खड़े हुए सवाल, धरने पर पहलवान,

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

कुश्ती महासंघ पर बवाल, अध्यक्ष बृजभूषण पर खड़े हुए सवाल, धरने पर पहलवान,

Anjali 19-01-2023 11:46:00

अंजलि ,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, 

नई दिल्ली - भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना गुरुवार (19 जनवरी) को भी जारी है. विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. विनेश फोगाट ने दावा किया कि लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है.

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर धरना दिया जा रहा है. विनेश फोगाट के साथ प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग की है. वहीं, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया है. आइए एक क्लिक में जानते हैं क्या है पूरा विवाद?

दिल्ली में क्यों धरना दे रहे हैं पहलवान?

विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर कार्रवाई न होने तक पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना जारी रखने का फैसला किया है. इस धरने में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे कई बड़े नाम वाले 30 पहलवान शामिल हैं. इनकी मांग है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को हटाया जाए. इन पहलवानों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सबूत सौंपने की बात कही है. 

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दी क्या सफाई?

बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझ पर सभी आरोप निराधार है और किसी एथलीट का उत्पीड़न नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित हुए, तो फांसी पर लटक जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है,
लेकिन मैं जांच के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है और ओलंपिक विजेता पहलवान ट्रायल नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 97 फीसदी खिलाड़ी फेडरेशन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी बनेगी और सरकार चाहे तो कोई भी जांच करवा ले.

बृजभूषण शरण पर क्या हैं आरोप?

ओलंपियन विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने बृजभूषण शरण पर आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है. कुछ महिलाएं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं. बृजभूषण पर आरोप लगाया गया है कि लखनऊ में उनका घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं. जिससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके. विनेश का आरोप है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष महिला पहलवानों के निजी जीवन और रिश्तों में दखल देते हैं.

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह?

यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. बृजभूषण 6 बार से लोकसभा सांसद चुने जा रहे हैं. 2011 से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण शरण बने हुए हैं. मनसे नेता राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर बयान को देकर काफी चर्चित हुए थे. 

क्या है कुश्ती महासंघ विवाद?

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना जारी है. खिलाड़ियों का कहना है कि वो पीएम मोदी से मिलकर उन्हें यौन शोषण के सारे सबूत सौंपेंगे. इन आरोपों के सामने आने के बाद खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ को नोटिस जारी किया है. खेल मंत्रालय ने 72 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है. इतना ही नहीं, जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है. इस विवाद के चलते यूपी में महिला कुश्ती कैंप को रद्द कर दिया गया है.

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :