संदीप गुप्ता बने बेड़िया हनुमान मंदिर के अध्यक्ष

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

संदीप गुप्ता बने बेड़िया हनुमान मंदिर के अध्यक्ष

Anjali 27-12-2022 13:01:46

अंजलि,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया

नई दिल्ली


बीजपुर के प्रख्यात 'बेड़िया हनुमान मंदिर' (खड़िया बाबा आश्रम) के महंथ मदन गोपालदास जी की उपस्थिति में कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीजपुर के प्रख्यात समाजसेवी बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता को बेड़िया हनुमान मंदिर कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक बिका रावत को कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बिका रावत  ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में जाने जाते हैं। वहीं संदीप गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर पूरे बीजपुर में उमंग और उत्साह की माहौल है। नौजवानों के हृदय में बसने वाले संदीप गुप्ता से समाज को बहुत उम्मीद है। लोगों का मानना है कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवकों के निर्देशन में बेड़िया हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे सनातन धर्म को क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी। बेड़िया हनुमान मंदिर इस क्षेत्र का सबसे प्रख्यात मंदिर है। इस मंदिर के प्रति भक्तजनों में अगाध श्रद्धा-भाव है। यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं महावीर बजरंगबली पूरी करते हैं। इस मंदिर
के निर्माण का श्रेय श्री श्री 1008 साकेत वासी परम पूज्य श्री कमल दासजी महाराज (खड़िया बाबा) एवं श्री श्री 1008 परम पूज्य साकेत वासी सत्यदेव जी महाराज ( स्वामीजी)  को जाता है। दस फरवरी 1989 में बड़े हीं विधि-विधान के साथ भव्य कार्यक्रम के द्वारा  ' बेड़िया हनुमान मंदिर' की स्थापना की गई थी। खड़िया बाबा के संरक्षण में यह मंदिर भक्तों के लिए भक्तिभाव का केंद्र बन गया।  वर्तमान कार्यकारिणी में महंथ मदन गोपाल दास जी को संरक्षक का दायित्व दिया गया है; वहीं अनिल त्रिपाठी, रामकुमार मिश्रा, इंद्रेश सिंह, आशीष पुरवार और रवि गुप्ता को सह संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। समिति मे सुनील तिवारी सह कोषाध्यक्ष, संजय यादव, संदीप गर्ग को उपाध्यक्ष, योगेंद्र चौबे महामंत्री, कमलेश गुप्ता सचिव, संदीप उपाध्याय को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। वही गणेश देव पांडेय, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामजियावन गुप्ता, विजय सिंह पटेल, चंदन गुप्ता, संतोष सोनी, विपिन चौबे, कन्हैया वर्मा, राजेश सिंह, संतोष गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विंध्याचल पनिका, कार्यकारणी सदस्य के रूप रखा गया है। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे।

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :