दिल्ली में चार बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला, एलजी वीके सक्सेना ने दिए आदेश

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज अयोध्या के जिलाधिकारी दुर्घटना मे दो की मौत चित्रकूट आज का राशिफल एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न प्रदेश में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है जालौन में आज लोकसभा चुनाव के तहत रूट मार्च, फुट पेट्रोलिंग की गयी आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में चार बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला, एलजी वीके सक्सेना ने दिए आदेश

Anjali 22-12-2022 11:42:23

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, 

नई दिल्ली - दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने बुधवार को राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए. दिल्ली गृह विभाग (Delhi Home Department) के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है, "गृह मंत्रालय, भारत सरकार (Government of India) के पत्र (संख्या 14046/43/1998, यूटीएस-1 दिनांक 20 दिसंबर, 2022) के अनुसरण में दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल आईपीएस (एजीएमयूटी : 1988) सुश्री शिवगामी सुंदरी नंदा को कार्यमुक्त करने का आदेश देते हुए प्रसन्न हैं. 

आदेश में आगे कहा गया है कि, दिल्ली पुलिस से उन्हें केंद्र में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), एमएचए के पद पर नया कार्यभार ग्रहण करने में सक्षम बनाने के लिए वेतन मैट्रिक्स के स्तर-16 पर प्रतिनियुक्त किया जाता है. वह ज्वाइंनिग की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31.12.2024 या अगले आदेश तक, अपने पद
पर बनी रहेंगी."


इन अधिकारियों का भी तबादला
इसी तरह, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, विशेष सीपी, वित्त प्रभाग रणवीर सिंह कृष्णिया को विशेष सीपी, मानव संसाधन विभाग बनाया गया है और इसी बैच के लालतेंदु मोहंती को विशेष सीपी, प्रोव और वित्त प्रभाग बनाया गया है.

2002 बैच के दानिप्स अधिकारी रजनीश गर्ग को अतिरिक्त डीसीपी-1, रोहिणी जिला नियुक्त किया गया है. तनु शर्मा, 2011 बैच की डीएएनआईपीएस अधिकारी, जो अतिरिक्त डीसीपी-1 के पद पर रोहिणी में थीं, उन्हें डीसीपी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि एक हफ्ते पहले ही दिल्ली में एलजी के निर्देश पर व्यापार और कर विभाग में तबादले किए गए थे. यह ट्रांसफर भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया गया था. ये अधिकारी कई सालों से विभाग में जमे हुए थे. सरकार की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त न करने की नीति है. इस ट्रांसफर का मकसद पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित करना था.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :