उत्साह और उमंग के साथ बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

उत्साह और उमंग के साथ बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

Gauri Manjeet Singh 15-04-2022 11:08:39

प्रवीण कुमार, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया संवाददाता बीजपुर।
एनटीपीसी, रिहंदनगर परिसर के डी ए वी पब्लिक स्कूल  में बड़े हीं उत्साह एवं उमंग के साथ बाबा साहब, बोद्धिसत्व, संविधान निर्माता, देशरत्न, डॉ भीमराव अंबेडकर जी की एक सौ इकतीसवीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहब की तस्वीर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात डॉ आर के झा एवं डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अंग्रेजी के शिक्षक डी सी शुक्ला , सौरभ कुमार एवं ब्रजेश राजभर के साथ- साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य श्री राजकुमार ने बताया कि भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अभूतपूर्व है। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष की हैसियत से गरीबों, पिछड़ों एवं दलितों के उत्थान एवं सामाजिक न्याय के लिए उनके प्रयास जगजाहिर हैं। बाबा साहब अंग्रेजी शासन के दौरान भी सामाजिक न्याय के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उनकी विद्वता, देश के प्रति निष्ठा एवं देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा। भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति अटूट श्रद्धा के कारण हीं बाबा साहब ने बौद्ध
धर्म स्वीकार किया था। डॉ आर के झा ने प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में बाबा साहब के योगदान की चर्चा की। उन्होंने उनको महान कानून विद् बताया। छात्रों की ओर से निलेश, नीतेश, मधुकर शाही एवं प्रशांत शाही ने बाबा साहब की विद्वता और संविधान निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। आज के कार्यक्रम का संचालन करते हुए जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा साहब बड़ौदा और कोल्हापुर के महाराजा के आर्थिक सहयोग से अमेरिका के "कोलंबिया विश्वविद्यालय" और इंग्लैंड के "लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स" से पढ़ाई की थी। वो एक महान अर्थशास्त्री भी थे। उनके द्वारा लिखित " द प्रब्लेम आफ द रूपी" और "द इवोल्यूशन आफ प्रोविंशियल फाइनेंस इन ब्रिटिश इंडिया" प्रसिद्ध शोध पत्र है। उन्होंने आगे बताया कि बाबा साहब ने 1930 में "दमित वर्ग एसोसिएशन" की स्थापना कर अंग्रेजी जमाने में भी सामाजिक न्याय के लिए व्यापक संघर्ष किया था, जिसकी परिणति पुणा पैक्ट के दौरान देखने को मिला। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सच्चे भारतीय थे। सम्पूर्ण भारतवर्ष के कल्याण और समृद्धि के लिए उनका अमूल्य योगदान है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उन्हें शत-शत नमन किया।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :