गर्मियों के मौसम में अपने घर में लगाएं ये पौधे

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

गर्मियों के मौसम में अपने घर में लगाएं ये पौधे

Mohit Kumar 31-03-2022 14:57:48

मोहित कुमार 
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया

गर्मी का मौसम दस्‍तक देने ही वाला है. इसमें एक ओर पसीने की चिपचिपाहट तो दूसरी ओर हमारे आस-पास गर्मी से तप रहा वातावरण हमें ठंडक का एहसास नहीं होने देता. यही वजह है कि चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए लोग अपने घरों में एसी लगवाते हैं. मगर इसके बिना भी आप कुदरती तौर पर अपने घरों को ठंडा रख सकते हैं. वह भी बहुत आसानी से. जी हां, आप अपने घरों में कुछ खास तरह के पौधे (Plants) लगाकर घर को ठंडा रख सकते हैं. ये पौधे (House Cooling Plants) जहां ठंडक बनाए रखते हैं, वहीं ये घर की हवा को ताजा बनाए रखने में मददगार भी होते हैं. ये हवा को शुद्ध करते हैं. तो आइए जानें ऐसे पौधों के बारे में जो ठंडक बनाए रखेंगे और गर्मी को दूर करेंगे.


एलोवेरा का पौधा  
एलोवेरा को एक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. एलोवेरा के बहुत सारे फायदे है, चाहे वह त्वचा की बीमारी हो या या पेट की। एलोवेरा का उपयोग कई बीमारियों से निजात पाने के लिए  किया जाता है। एलोवेरा में आयुर्वेदिक औषधि गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों को खत्म करने में सहायता मिलती है। एलोवेरा को बड़े स्तर पर भी उगाया जा सकता है यानि की इसकी खेती की जा सकती है इसके साथ ही घर पर पौधे में भी एलोवेरा को उगा सकते है।एलोवेरा के सारे गुण जानने के बाद आप एलोवेरा के फायदे जान चुके होंगे. एलोवेरा त्वचा की सुरक्षा, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल, और घाव भरने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। एलोवेरा जेल को अच्छा माना जाता है तो आप इसका उपयोग बेहिचक कर सकते है। 

स्नेक वाला पौधा    
स्नेक प्लांट की पत्तियाँ गाढ़े हरे रंग की, लंबी, पतली, सीधी खड़ी होती हैं। इसकी लगभग सभी प्रजातियों की पत्तियों में डार्क क्षैतिज ( Horizontal ) धारियाँ बनी होती हैं जोकि इनकी सबसे बड़ी पहचान है। स्नेक प्लांट में सबसे ऊपर का सिरा सांप के फन जैसा दिखता है और इनकी धारियों की वजह से ही इन्हे स्नेक पौधा नाम मिला है।यह पौधा तो रात में भी कार्बन डाइआक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन बनाता रहता है इसलिए स्नेक प्लांट को ड्रॉइंग रूम, बेडरूम, लॉबी, लिविंग रूम आदि में रखें  

ऐरेका पाम का पौधा  
एरेका पाम का पौधा दिखने में खूबसूरत होने के साथ कई तरह से लाभकारी भी है.एरेका पाम एक अच्छा इंडोर प्लांट है जिसे घर में कहीं पर भी रखने से घर की
शोभा बढ़ाई जा सकती है। यूं कहा जाए कि ये पौधा घर के किसी भी कोने में रखने से न सिर्फ घर का माहौल अच्छा होता है बल्कि ये वास्तु के हिसाब से भी बहुत अच्छा है। इस पौधे को जब घर में रखा जाता है तो ये घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। इतना ही नहीं ये कई तरह से सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसकी पंख जैसी फैली हुई पतली, लंबी पत्तियां घर की शोभा बढ़ाती हैं। यह ट्रॉपिकल प्लांट मुख्यतः अफ्रीका में पाई जाने वाली परजाति है। एरेका पाम को गोल्डन केन पाम, बम्बू पाम, बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है।  

ड्रेकेना 
ड्रेकेना के शीर्ष ड्रेसिंग को हर हफ्ते वसंत से शरद ऋतु तक जटिल खनिज उर्वरकों के साथ किया जाता है, और महीने में एक बार शरद ऋतु और सर्दियों में ड्रैकैना गोल्डन और गॉडज़ेफ़, हुकर या रुम्फ, कैपिट्रेट, डेरेम या डेरमेन। ड्रैकैना सुगंधित और पेड़ की तरह, कैनरी और बॉर्डर, तला और शूट-रूप, सैंडर्स वाला पौधा है।ड्रैकैना का प्रूनिंग कायाकल्प और प्रजनन के लिए आवश्यकतानुसार किया जाता है। प्रकाश उज्ज्वल है, लेकिन प्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश के बिना। वसंत और गर्मियों में तापमान 22-24 डिग्री के क्षेत्र में होता है, और सर्दियों में - 14 से 18 तक। पानी के बीच, मिट्टी को अच्छी तरह से सूखने की अनुमति है, जल जमाव खतरनाक है। घर पर ड्रेकेना की अच्छी वृद्धि के लिए हवा की आर्द्रता बढ़ाई जानी चाहिए - छिड़काव और पोंछने की व्यवस्था करें। 

बेबी का रबर पौधा  
एलर्जी को दूर करने के लिए वैसे तो की सारे मेडिसनल प्लांट है लेकिन इनमें से रबर प्लांट भी एलर्जी को दूर करने में सहयाक है। रबर प्लांट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे लगाने से किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है, बल्कि यह कई बीमारियों को दूर करने में एक औषधि के तौर पर हमारे काम आता है।एलर्जी को दूर करने के साथ साथ यह पौधा हवा को भी शुद्ध करता है। एलर्जी वाले रोगियों के लिए यह पौधा  लाभकारी होता है। रबर प्लांट घर में लगाने से कमरे के भीतर नमी बनी रहती है। और घर के अंदर मौजूद हानिकारक धूल कणों को भी शुद्ध करता हैं। 

डाइफेनबैचिया का पौधा  
अमेरिका महाद्वीप के ट्रोपिकल वनों मे मूल रूप से पाया जाने वाला यह पौधा मुख्य रूप से मैक्सिको , कैरिबियन और अर्जेन्टीना मे खूब पाया जाता है.यह   पौधा हमे ऑक्सीजन देता है. यह पौधा तापमान को ठंडा करने में मदद भी करता है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :