BCCI ने वनडे टीम में किया बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज अयोध्या के जिलाधिकारी दुर्घटना मे दो की मौत चित्रकूट आज का राशिफल एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न

BCCI ने वनडे टीम में किया बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

Anjali Yadav 12-01-2022 17:27:30

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं. ऑफ स्पिनर जयंत यादव और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 

वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव टीम में शामिल

ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरु में कैम्प के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उनकी जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव की टीम में एंट्री हुई है. जयंत ने अक्टूबर 2016 में अपना वनडे डेब्यू किया था. वह भारत के लिए अब तक सिर्फ एक ही
वनडे मैच खेले हैं. 

नवदीप सैनी को भी मिला मौका

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद सिराज के बैक-अप के रूप में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी वनडे टीम में शामिल किया है. सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ही केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. 

भारत की वनडे टीम- केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी. 

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे- 19 जनवरी (Boland Park, Paarl)

दूसरा वनडे- 21 जनवरी (Boland Park, Paarl)

तीसरा वनडे- 23 जनवरी (Newlands, Cape Town)

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :