चेन्नई में बारिश का कहर, स्कूल-कॉलेज आज से बंद

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

चेन्नई में बारिश का कहर, स्कूल-कॉलेज आज से बंद

Anjali Yadav 29-11-2021 11:02:31

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कई हिस्सों के साथ ही चेन्नई में भी लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं. पानी इतना ज्यादा है कि लोग सड़कों पर नाव चला रहे हैं. सिर्फ एक मंजिल वाले घर रहने लायक नहीं बचे हैं. लगातार बारिश और जलजमाव के बाद आज से राजधानी चेन्नई के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई के जिला कलेक्टर डॉ. विजयरानी ने आदेश जारी किया. टी. नगर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और कई घरों में पानी भर गया है, जिससे निचली मंजिल पर रहना असंभव हो गया है और अधिकांश ऊपरी मंजिलों में स्थानांतरित हो गए हैं.

बारिश का पानी इतना ज्यादा है कि केवल एक मंजिल वाले कई घर रहने योग्य स्थिति में नहीं हैं और कई होटलों में और कुछ करीबी रिश्तेदारों
के घरों में स्थानांतरित हो गए हैं. कई सड़कें और सबवे बंद होने के बाद चेन्नई शहर यातायात की समस्या से जूझ रहा है और वाहनों को डायवर्ट करना पड़ रहा है. 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तिरुमुलाइवोयल में गणपति नगर के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने शहर के कई अन्य बारिश प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया. चेन्नई में करीब 700 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया और शहर के 108 मोहल्लों की 392 सड़कें जलमग्न हो गईं. 

गणपति नगर के निवासी सेल्वराज ने कहा, जल-जमाव के मुद्दे को युद्ध स्तर पर निपटाया जाना चाहिए और जब तक सरकार इसे ठीक से नहीं करती है, ऐसी चीजें होंगी. लोगों के लिए यहां रहना मुश्किल हो गया है. मुझे रोजाना पानी से गुजरना पड़ता है, इसलिए मेरे पैर में खुजली पैदा हो गई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :