कोहली और फिंच ने भारी गिल्लियों को लेकर करी शिकायत

पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

कोहली और फिंच ने भारी गिल्लियों को लेकर करी शिकायत

Deepak Chauhan 10-06-2019 14:22:41

भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच एलईडी गिल्लियों (LED BELLS) से खुश नहीं हैं। इन गिल्लियों से गेंद लगने पर रोशनी निकलती है और टीवी अंपायरों का काम आसान हो जाता है। लेकिन कुछ अवसरों पर गेंदबाजों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान विश्व कप में ऐसे लगभग दस मौके आए जबकि गेंद स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। इसका कारण गिल्लियों का अधिक वजनी होना बताया जा रहा है। इन गिल्लियों के अंदर कई तारें जुड़ी हुई हैं ताकि गेंद के स्टंप पर लगने पर उनसे रोशनी निकले। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम पांच बार इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। जिससे कंगारू कप्तान आरोन फिंच नाराज हैं और उन्होंने इसे अनुचित करार दिया है।


विराट-फिंच ने एलईडी गिल्लियों को लेकर जताई आपत्ति 

विराट कोहली से भी जब पूछा गया कि क्या यह एक मसला है, उन्होंने कहा,'निश्चित तौर पर। मेरे कहने का मतलब है कि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की चीजों की उम्मीद नहीं करते हो। मेरा मानना है कि तकनीक अच्छी है। जब आप स्टंप के साथ कुछ करते हो तो रोशनी निकलती है और आप जानते हो कि यह बहुत सटीक है। लेकिन आपको वास्तव में विकेटों पर बहुत जोर से मारना पड़ता है और यह मैं एक बल्लेबाज होने के नाते बोल रहा हूं।' कोहली को इस बात पर हैरानी है कि तेज गेंदबाज भी गिल्लियों को नहीं गिरा पा रहे हैं। ऐसा जसप्रीत बुमराह के साथ हुआ जब उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया था।



जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नहीं गिरी वॉर्नर की गिल्लियां

विराट कोहली
ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि क्या हुआ और (महेंद्र सिंह) धौनी ने कहा कि हमने उस जगह को भी देखा जहां स्टंप खड़ा किया था। स्टंप बहुत कड़ा नहीं था, असल में वह ढीला था। इसलिए मैं नहीं जानता कि स्टंप के साथ क्या गड़बड़ी थी।' भारतीय कप्तान इसलिए ज्यादा नाखुश हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि एक अच्छी गेंद पर आप विकेट से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पक्का विश्वास है कि कोई भी टीम ऐसा नहीं चाहेगी कि किसी अच्छी गेंद पर भी आपको विकेट नहीं मिले। गेंद स्टंप को हिट करती है लेकिन रोशनी नहीं जलती है या रोशनी जलती है और गिल्लियां नहीं गिरती हैं। मैंने पूर्व में ऐसा होते हुए बहुत कम देखा है।'



फिंच ने बड़े मैचों में गिल्लियों के नहीं गिरने पर जताई चिंता

फिंच ने कहा, 'हां मुझे ऐसा लगता है। आज भले ही हमें इसका फायदा मिला लेकिन कई बार यह थोड़ा अनुचित लगता है। मैं जानता हूं कि डेविड के स्टंप पर काफी तेजी से गेंद लगी थी। लेकिन ऐसा लगातार हो रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि आप विश्व कप फाइनल या सेमीफाइनल में ऐसा होते हुए कतई नहीं देखना चाहोगे। आप किसी खिलाड़ी को आउट करने के लिए एक गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक के रूप में जाल बिछाते हो लेकिन आपको उसका फायदा नहीं मिलता है।' भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि हल्के वजन की गिल्लियां इसका समाधान हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यही जानता हूं कि गिल्लियां हल्के वजन की होनी चाहिए ताकि जब मैं स्टंप को हिट करूं तो वे नीचे गिर जाएं।'

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :