कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी

कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

Deepak Chauhan 18-06-2019 17:37:19

जीजेयू के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ट्विंकल और दीपक डांगी ने कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है। आप फ्रिज में चूहे, सांप या कोई अन्य जानवर घुसता है तो इसका पता फोन से लगा सकते हैं। यही नहीं आग व शॉर्ट सर्किट का भी पता लगाया जा सकता है और फ्रिज के अंदर के टेंपरेचर को कंट्रोल करके फल सब्जियों का खराब होने से भी बचा सकते हैं। इसे सिर्फ 5 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

इस प्रोजेक्ट से कोल्ड स्टोरेज सिस्टम की मॉनिटरिंग थिंगरडॉटआईओ ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। सिस्टम के प्रोजेक्ट को बनाने में करीब चार महीने लगे। इसका अधिकतर सामान दिल्ली से मंगवाया गया। अलग-अलग चीजों के लिए टेंपरेचर को प्रोग्रामिंग के जरिए सेट किया गया है। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विजयपाल व विभागाध्यक्ष दीपक केडिया ने भी प्रोजेक्ट बनाने में स्टूडेंट्स का सहयोग किया है।


इस मॉडयूल पर काम करता है सिस्टम

इस सिस्टम में आरडूनो मॉड्यूल एक माइक्रो कंट्रोलर है। यह सेंसर मॉड्यूल से इनपुट लेता है, जो भी डाटा एकत्रित करता है उसे प्रोजेक्ट पर लगी एलसीडी पर दिखाता है। इसमें किसी कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के टेंपरेचर समेत मूवमेंट का डाटा एलसीडी पर दिखेगा। साथ में आपके फोन की ऐप में
दिखने के साथ डाटा अपडेट होता रहेगा। ऑटोमेटिक मोड के जरिए एग्जोस्टिक फैन ऑन हो जाएगा। मेनुअल मोड के जरिए टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। पीआईआर सेंसर फ्रिज कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के अंदर की हलचल को डिटेक्ट कर सकते हैं। हलचल होने पर अलार्म बज जाएगा। इससे पता लग जाएगा की फ्रिज के अंदर रखी चीज सुरक्षित है या नहीं।


फ्रिज के अंदर बदल सकते हैं टेंपरेचर

हम फल, सब्जियों, डेयरी प्रोडक्ट को अधिक समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। इसके जरिए फ्रिज के अंदर का टेंपरेचर कम या ज्यादा करके चीजों को खराब होने से बचा सकते हैं। फल-सब्जियों को सड़ने से बचा सकते हैं। वहीं, फलों में किसी सड़े हुए फल का पता लगा सकते हैं। 


प्रोजेक्ट में इनका किया इस्तेमाल

आईआर सेंसर: फायर सेंसर है, शॉर्ट सर्किट या आग को डिटेक्ट कर सकता है। 

पीआईआर सेंसर: चूहे-सांप को पकड़ लेता है। 

एलडीआर: यह सेंसर में लगी लाइट को कंट्रोल करता है। 

2 गैस सेंसर: एम-क्यू 135, एम क्यू 04 - कोई चीज सड़ रही है उसकी बदबू को भी डिटेक्ट कर सकते हैं। कोई गैस एक्सट्रा है तो उसे हटा भी सकती है, एग्जास्ट ऑन करके। 

आइओटी: यह एक टेक्नोलॉजी है, जिससे प्रोजेक्ट को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं।

बीएचटी इलेवन: यह टेंपरेचर आर्द्रता को माप सकता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :