Google के AI से हुई जबरदस्त कमाई,

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

Google के AI से हुई जबरदस्त कमाई,

Anjali 15-05-2023 10:40:39

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया

नई दिल्ली - गूगल के को फाउंडर्स के नेटवर्थ में एक हफ्ते के दौरान अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लॉन्च होने के बाद एक हफ्ते में को—फाउंडर्स को 18 बिलियन डॉलर की कमाई हुई है. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने नए खोज इंजन एआई पर ज्यादा फोकस किया है, जिस कारण इनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, लैरी पेज के नेटवर्थ में एक हफ्ते के दौरान 9.4 डॉलर की बढ़ोतरी हुई और अब इनकी संपत्ति 106.9 अरब डॉलर हो गई है. जबकि सर्गी ब्रिन की संपत्ति में इस समय के दौरान 8.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की है और 102.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. यह उनके लिए फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. 

एआई में मजबूत पकड़ बना रहा गूगल! 

माउंटेन व्यू कैलिफोनिया की कंपनी ने कहा कि वह बहुत जल्द एआई के साथ जल्द सर्च करने को प्रोवाइड करा देगा. गूगल ने कहा कि एआई को यूजर्स के लिए अधिक व्यापक
रूप से प्रोवाइड कराएगा. गूगल तेजी से एआई की दुनिया में पकड़ मजबूत करने के लिए फोकस कर रहा है. सोमवार को गूगल के शेयर 0.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 117.51 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 

पेज और ब्रिन का एआई को पुश करने पर फोकस 

पेज और ब्रिन, जो एआई पुश के साथ मदद कर रहे हैं और कंपनी में पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा एक्टिव हुए हैं. एक साल में इसमें से प्रत्येक ने संपत्ति में 22 बिलियन डॉलर से अधिक जोड़ने के बाद 2023 के सबसे बड़े लाभार्थी हैं. लैरी पेज दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में आठवें नंबर और ब्रिन नौवें नंबर पर हैं. 

कंपनी के पूर्व सीईओ की भी बढ़ी नेटवर्थ 

गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट एआई बूम के एक अन्य लाभार्थी हैं. उन्होंने क्षेत्र में कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है. उनकी 23.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति अल्फाबेट से जुड़ी हुई है, जहां वे तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक हैं. इस हफ्ते उनकी नेटवर्थ 1.8 अरब डॉलर बढ़ी है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :