चुहे के पोस्टमार्टम से हिला प्रशासन .

₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली भरतपुर : ऐतिहासिक गंगा मंदिर सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक बुलंदशहर में मुठभेड़ मे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पांच सहकारिता अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 किलोमीटर जाल फेंसिंग का काम हुआ पूरा पीलीभीत के पत्रकार का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन होने से शोक सरकारी ऐप से करें UPI Payment आज का राशिफल अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह

चुहे के पोस्टमार्टम से हिला प्रशासन .

Anjali 03-12-2022 13:46:49

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया , 

नई दिल्ली -  भारत की कानुन व्यवस्था भारत के लोगों तक ही सीमित नहीं होती... बल्कि अब जीव जन्तु तक भी पहुंच चुकि  है.... ख़बर यूपी के बदायू कि है जहां... चूहे को पानी में डुबों कर मारने कि ख़बर सामने आई है... जहां उस चुहे को पानी में डुबोकर चुहे कि हत्या कर दी है... आरोप है कि 25 नंम्बर को आरोपित ने चुहे कि पुछ  को बांध कर उसे बेरगहमी से नाले में फेंक दिया... वही उस चुहे कि मौत हो गई इसी के खिलाफ हत्या कर दिया गया... इसकी रिर्पोट करने एक पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मनोज के खिलाफ  कार्रवाही कर मामला दर्ज कर दिया गया... इसी दौरान बदायु पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है वही 8 घण्टें तक आरोपित मनोज से पुछताछ कर उसे हिरासत में ले लिया गया ... चुहे को पोस्टमार्टम के लिए  बरेली  एक एसी वाले कार में भेज दिया गया ताकि उसकी बॉडी डिकम्पोज़ न हो जाए...  वही उसका सारा खर्च शिकायत कर्ता ने उठाया था... भारतीय न्याय प्रकिया में यह पहली एक ऐसा पोस्टर्माटम है जिसमें एक चुहे का पोस्टमार्टम हुआ है... जिसकी रिर्पोट 7 दिनों के बाद आई है... जो यकिनन बहुत रोचक है

मामला यह है कि एक पशु प्रेमी ने नाले में डुब रहे चूहे को बचाने कि कोशिश की मगर उस चूहे को बचा नही
सका ... इसी दौरान चूहे की मौत से आहत मनोज शर्मा ने चूहे कि  हत्या के आरोप में मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया... वही इस मामले कि जांच के लिए 8 घण्टें कि पुछताछ भी की गई... इस पुछताछ में आरोपित ने कहा कि उसने चूहे की पुछ को बांध कर उसे गंदे नाले में फेक दिया      

विशेषज्ञ की टीम ने चूहे का पोस्टमार्टम किया

चूहे के पोस्टमार्टम के लिए यूपी के बदायु से 200 किलो मीटर दूर बरेली में पोस्टमार्टम के लिए एक ए.सी वाले कार में भेजा गया ... वही चूहे के पोस्टमार्टम के लिए बरेली के लिए दो विशेषज्ञ की टीमों को भेजा गया.. जहां चूहे को पोस्टमार्टम किया गया वही इस पोस्टमार्टम की रिर्पोट बड़ी ही दिलचस्प रही ...  रिर्पोट में चूहे कि मौत का कारण डुबने से नही हुई है बल्कि चूहा पहले से ही बहुत बीमार था... यह बात पोस्टमार्टम करने वाले दो विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार और डा. पवन कुमार ने  पोस्टमार्टम की रिर्पोट दी ... जिसमें उन्होंने कहा कि चूहे कि मौत डुबने से नही बल्कि दम घुटने से हुई थी... चूहे के फेफड़े में काफी सूजन थी ..वही उसके लीवर में भी बहुत खराबी थी..

आज के दौर में जब इंसानो कि कोई सूध नही लेते वही एक आदमी ने उस चूहे के लिए कार्रवाही की मांग की यह आज भी इंसान को इंसान बनता है...

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :