42 दिन में खेले जाएंगे सात मैच, 9 फरवरी को पहला टेस्ट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से शेड्यूल तक सबकुछ

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

42 दिन में खेले जाएंगे सात मैच, 9 फरवरी को पहला टेस्ट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से शेड्यूल तक सबकुछ

Anjali 04-02-2023 13:10:06

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली -  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2023 के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद है. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचना चाहेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 42 दिनों में कुल सात मैच खेलेगी. जानिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की हर जरूरी डिटेल.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे. 

बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है. पहले कंगारुओं ने सिडनी में भारतीय परिस्थियों जैसी पिच बनाकर वहां प्रैक्टिस की और बेंगलुरु में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा से निपटने की तैयारी कर रही है. 

अश्विन के क्लोन को किया इनवाइट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने और बेहतर तैयारी के लिए जम्मू-कश्मीर के मिस्ट्री स्पिनर आबिद मुश्ताक और रविचंद्रन अश्विन जैसी गेंदबाजी करने वाले 21 साल के स्पिनर महीश पिथिया को अपने बेंगलुरु शिविर में आमंत्रित किया है. इन दोनों स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग/टीवी प्रसारण कैसे देखें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध
होगा. वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शकों के लिए इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव. 

नोट- रवींद्र जडेजा का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा. 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर. 

IND vs AUS टेस्ट सीरीज़ कब शुरू होगी? - तारीख

IND बनाम AUS चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ गुरुवार 9 फरवरी से शुरू हो रही है. 

IND बनाम AUS टेस्ट सीरीज़ किस समय शुरू होगी? - समय

IND बनाम AUS टेस्ट सीरीज़ सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगी.

IND vs AUS (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट:
दिनांक: 09 फरवरी, गुरु - 13 फरवरी, मोना
स्थान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे.

दूसरा टेस्ट:
दिनांक: 17 फरवरी, शुक्र - 21 फरवरी, मंगल
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

तीसरा टेस्ट:
दिनांक: मार्च 01, बुध - मार्च 05, रवि
स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

चौथा टेस्ट:
दिनांक: 09 मार्च, गुरु - 13 मार्च, सोम
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे

IND vs AUS (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे:
दिनांक: 17 मार्च, शुक्र
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
समय: दोपहर 2:00 बजे IST

दूसरा वनडे:
दिनांक: 19 मार्च, रवि
स्थान: डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
समय: दोपहर 2:00 बजे IST

तीसरा वनडे:
दिनांक: 22 मार्च, बुध
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
समय: दोपहर 2:00 बजे IST.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :