मैं चलने के लिए नहीं, बल्कि उड़ने के लिए बनी हूं... पैर खोने के बाद मिला आत्मविश्वास', लोगों के लिए प्रेरणा बनीं उत्तराखंड की साक्षी

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

मैं चलने के लिए नहीं, बल्कि उड़ने के लिए बनी हूं... पैर खोने के बाद मिला आत्मविश्वास', लोगों के लिए प्रेरणा बनीं उत्तराखंड की साक्षी

Anjali 03-12-2022 11:29:13

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, 

नई दिल्ली- "मैं चलने के लिए नहीं, बल्कि उड़ने के लिए बनी हूं", यह कहना है उत्तराखंड की साक्षी चौहान का, जिन्होंने महज आठ साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर खो दिया था. पैर के साथ खोया और भी बुहत कुछ... बचपन की मस्ती, दोस्तों के साथ दौड़-भाग, सहेलियों के साथ साइकिल चलाकर स्कूल जाना. साक्षी अपने पैर के साथ ये सब खो चुकी थीं लेकिन इसके बाद जो उन्होंने पाया वह उनसे कोई नहीं छीन सकता. आत्मविश्वास, साहस और सहनशक्ति. अब साक्षी अपने दम पर इतनी मजबूती से खड़ी हैं कि कोई उनके कदमों को लड़खड़ा नहीं सकता है. 

25 साल की साक्षी को केवल खेल ही नहीं, बल्कि पढ़ाई का भी बेहद शौक है. उन्होंने इसी साल इंग्लिश और हिंदी लिटरेचर में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. इसके साथ ही वह लिखने का भी शौक रखती हैं. फिलहाल वह एनसीपीईडीपी (National Centre for Promotion of Employment for Disabled People) में फेलोशिप कर रही हैं जोकि दिव्यांग लोगों के लिए काम करती है. उन्हें गाने और ओपन माइक करना भी पसंद है. 


'पैर खोने का अब कोई दुख नहीं'

साक्षी कहती हैं उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है कि उनका पैर नहीं है. उन्हें अगर मौका भी दिया जाए तो वह इस हादसे को बदलना नहीं चाहेंगी क्योंकि उन्होंने खुद को स्वीकार करने के साथ ही खुद से प्यार किया है. साल 2005 यानी आज से 17 साल पहले उन्होंने एक सड़क हादसे में अपना पैर खो दिया. सड़क पार करते समय एक बस ने साक्षी को टक्कर मार दी और बस के पहिए उनके पैरों पर चढ़ गए. उनके साथ यह हादसा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुआ था. उस समय कोई एंबुलेंस की सुविधा नहीं थी. सबसे पास के अस्पताल पहुंचने में भी कम से कम चार घंटे का समय लग जाता था. हालांकि, हालात अब भी ज्यादा सुधरे नहीं हैं. 


परिवार ने खो दी थी बचने की उम्मीद 

साक्षी ने बताया कि उनके परिवारवालों और रिश्तेदारों ने उनके बचने की भी उम्मीद खो दी थी क्योंकि काफी खून बह चुका था और अस्पताल पहुंचने में लगभाग 5 से 6 घंटे का समय लग जाता, लेकिन आठ साल की साक्षी अभी आगे और जीना चाहती थीं. इतना खून बह जाने और बेहोशी की हालत में भी उन्होंने अपने पापा से कहा 'मुझे प्लीज बचा लो'. साक्षी के इन शब्दों ने परिवार को एक उम्मीद दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

पिता की जेब में थे महज 50 रुपये

साक्षी ने बताया कि उनके पिता एक ड्राइवर हैं. जब सड़क हादसा हुआ, उनकी जेब में महज 50 रुपये थे और अस्पताल के एक दिन का बिल 50 हजार रुपये था. डॉक्टरों ने उनके माता-पिता को पहले ही कह दिया था कि वह उनके पैर को नहीं बचा पाएंगे. कोई ऑप्शन न होने के कारण उनका बायां पैर काटना पड़ा. साक्षी तीन महीने तक अस्पताल में रहीं और जब वह घर लौटीं तो केवल पैर ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस कर रहीं थी. हादसे के बाद, एक साल तक साक्षी के लिए जिंदगी सबसे ज्यादा चुनौतियां लेकर आई. स्कूल जाने से लेकर वापस लौटने तक, वह केवल इस हादसे को याद कर टूट रही थीं. 

स्कूल में महसूस किया अकेलापन 

इस एक्सीडेंट के बाद साक्षी की लाइफ में बहुत कुछ बदला. उनके पूरे परिवार को गांव छोड़ना पड़ा क्योंकि पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां उन्हें व्हीलचेयर में काफी परेशानी झेलनी पड़ती. सभी लोग ऋषिकेश शिफ्ट हो गए. ऑपरेशन के बाद परिवार पर बहुत सारा कर्ज था इसलिए अब मां को भी
नौकरी करनी पड़ रही थी. स्कूल में साक्षी को सभी बच्चों से अलग बैठाया जाता था ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. यह सब उन्हें परेशान करने लगा था. खाना खाने या बाथरूम जाने के लिए भी उसकी आंखें मां का इंतजार करती रहतीं. यहां तक कि और बच्चों को खेलता हुए देख उन्हें हर बार यह अहसास होता कि अब उनकी लाइफ पहले जैसी नहीं रही. एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगने लगा कि उनके लिए पूरी दुनिया ही खत्म हो गई है. 

व्हीलचेयर बास्केटबॉल से किया खुद को मजबूत 

साक्षी दुनिया के सामने यह साबित करना चाहती थीं कि वह किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने स्कूल में ही डांस और सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेना शुरू कर दिया. उनकी प्रतिभा की काफी सराहना हुई और इससे उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करने का हौसला मिला. मजबूत इरादों वाली साक्षी को 6 साल पहले व्हीलचेयर बास्केटबॉल के बारे में पता चला था. उत्तराखंड में कोई टीम न होने के चलते उन्होंने हरियाणा से खेलना शुरू किया. खूब मेहनत और लगन के बाद उन्हें महाराष्ट्र की टीम से भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने व्हीलचेयर बास्केटबॉल इसलिए चुना क्योंकि इसमें आपका पोटेंशियल देखा जाता है. बचपन से ही खेलकुद में रहने के कारण उनके लिए यह बाकी चीजों से ज्यादा आसान था. 

भारत के लिए खेल चुकी हैं साक्षी  

व्हीलचेयर बास्केटबॉल में भारतीय टीम के लिए खेलने वाली साक्षी ने बताया कि वह महाराष्ट्र टीम से खेलती हैं. 2019 में उन्होंने चंडीगढ़ में नेशनल जीता था. यह वह था जिसके बाद उन्होंने कभी अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसी खेल ने उन्हें बैंकॉक में आयोजित एशिया ओशनिक व्हीलचेयर बास्केटबॉल क्वालीफायर में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. इसके अलावा शॉटपुट में वह सिल्वर मेडलिस्ट और मैराथन में भी चार मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.   

मल्टी टैलेंटेड हैं साक्षी 

साहसी लड़की साक्षी मल्टी टैलेंटेड हैं. व्हीलचेयर बास्केटबॉल के अलावा वह एक लेखिका, स्टोरी टेलर और गढ़वाली सिंगर हैं. वह देहरादून में 'शाउट' नाम का कार्यक्रम होस्ट कर चुकी हैं. उन्हें कोचीन, चेन्नई और कई जगहों पर स्टोरी टेलिंग के लिए भी बुलाया जा चुका है. वह कहती हैं कि उन्होंने अपनी डिसेबिलिटी को स्वीकार कर लिया है. वह एक इंडिपेंडेंट लड़की हैं जो पूरी तरह से अपनी जिंदगी जी रही हैं. 

उत्तराखंड से खेलने का काफी मन है

साक्षी का मन है कि वह एक बार अपने राज्य उत्तराखंड के लिए भी खेलें लेकिन यहां व्हीलचेयर बास्केटबॉल न होने के कारण ही उन्हें दूसरे राज्य से अपने खेल की शुरुआत करनी पड़ी. हालांकि, वह उत्तराखंड से जेवलिन शॉट पुट खेल चुकी हैं, जिसमें उन्हें सिल्वर और ब्रांज मेडल मिला है. उन्हें इस बात की खुशी है कि जब भी उनके खेल का जिक्र किया जाता है तो हमेशा यह कहा जाता है कि 'उत्तराखंड की लड़की ने व्हीलचेयर बास्केटबॉल में भारत का नाम रौशन किया है, यह सबसे बड़ी खुशी का पल होता है'. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से इतनी मदद नहीं मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए. राज्य में दिव्यांग लोगों के लिए इतनी खास सुविधाएं नहीं हैं. डिसेबिलिटी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 

उन्होंने 'इंटरनेशनल डे ऑफ डिसेबल पर्सन' के मौके पर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आप दिव्यांग हैं तो सबसे पहले खुद से प्यार करना सीखें. लोग आपके बारे में या आपको देखकर क्या सोचते हैं, इस बात पर बिल्कुल ध्यान न दें. खुद पर विश्वास रखें. उनका कहना है कि 'अगर मैं बिना पैरों के भी खुद के पैरों पर खड़े हो सकती हूं तो कोई भी हो सकता है

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :