बिहार-बंगाल समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

बिहार-बंगाल समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

Anjali 18-04-2023 10:26:17

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के साथ ही देश के अधिकांश हिस्से में गर्मी ने सितम दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम में हीट वेव का अनुमान जाहिर किया है. पंजाब और हरियाणा में सोमवार (17 अप्रैल) को हीट वेव की स्थिति रही, जो मंगलवार को भी बनी रह सकती है. इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते पश्चिमी हिमालय और आस-पास के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत देगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18-20 अप्रैल के बीच छिटपुट बारिश की संभावना है.

हिमालयी क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है.

बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बारिश से कुछ इलाकों में थोड़ी राहत के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा. सोमवार (17 अप्रैल) को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 

अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत
के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 अप्रैल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18-19 अप्रैल को हीटवेव की आशंका जताई गई है. मध्य भारत में भी तापमान 2-3 डिग्री ऊपर जा सकता है.

झारखंड में हीटवेव अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को झारखंड के 11 जिलों के लिए मंगलवार से दो दिनों के लिए सीजन की पहली लू का अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ जिलों में दो दिनों में पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है. 20 अप्रैल के बाद इसमें राहत की उम्मीद है.

बिहार में गर्मी का सितम

भारी गर्मी और हीटवेव बिहार में सितम ढा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 अप्रैल को राज्य में अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ. पूर्वी चंपारण, खगड़िया और बांका में भीषण हीट वेव घोषित की गई, जबकि पटना, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, भागलपुर, शेखपुरा, वैशाली, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, कटिहार, नवादा और नालंदा सहित 11 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही.

बंगाल में भी हीट वेव 

बंगाल के 18 जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अप्रैल में इतनी गर्मी कभी नहीं देखी. लोगों को दोपहर से शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :