दिल्ली कैंट सब्जी मंडी और नरेला, दिल्ली के ये स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लेस

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

दिल्ली कैंट सब्जी मंडी और नरेला, दिल्ली के ये स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लेस

Simran Singh 31-07-2023 12:10:53

सिमरन सिंह  
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, 
नई दिल्ली:  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली डिविजन के 14 स्टेशनों को खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके लिए 1260.8 करोड़ का बजट जारी किया गया है। 6 अगस्त को दिल्ली तीन स्टेशनों के साथ ही पूरे देश में इस योजना के तहत विकसित होने वाले स्टेशनों के काम का शुभारंभ हो जाएगा।

12 मीटर चौड़ा बनेगा फुट ओवरब्रिज
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत चुने गए स्टेशनों की बिल्डिंग की मरम्मत की जाएगी। साथ ही अगर कोई बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, तो वहां पर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। साथ ही एग्जिट और एंट्री गेट को सुंदर बनाया जाएगा। हर स्टेशन पर यात्रियों के बैठने
या फिर रुकने के लिए वेटिंग लाउंज, कैफिटेरिया बनाया जाएगा। टॉयलेट को अपग्रेड किया जाएगा। सबसे अहम यह होगा कि स्टेशन के बीचों-बीच 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। हालांकि, पहले एफओबी प्लैटफॉर्म के किनारे की तरफ बनाए जाते थे।

नॉर्दर्न रेलवे ने 71 स्टेशनों को चुना
डिवेलपमेंट के लिए दिल्ली के सिर्फ 3 स्टेशन चुने गए हैं। इसमें दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी शामिल हैं। जबकि कई ऐसे स्टेशन हैं, जिन्हें डिवेलप करने की जरूरत है। हालांकि, नॉर्दर्न रेलवे ने 71 स्टेशनों को चुना है, जो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डिवेलप होंगे।

दिल्ली के स्टेशन बजट (करोड़ में)

दिल्ली कैंट- 371

सब्जी मंडी- 27

नरेला- 26

गाजियाबाद- 337

फरीदाबाद- 26

रोहतक- 29

सोनीपत- 29

मनसा- 26

मोदीनगर- 25.8

जींद- 25.5

नरवाना- 25.5

बहादुरगढ़- 25

पटौदी रोड- 25

शामली- 25

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :