RSS और बीजेपी से पंजा'

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

RSS और बीजेपी से पंजा'

Anjali 29-05-2023 11:25:03

अंजलि, 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

नई दिल्ली - एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (28 मई) को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं पर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने नई संसद का उद्घाटन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तंज किया. ओवैसी ने कहा कि आपने प्रधानमंत्री और हिंदू पुजारियों की तस्वीर देखी. इसमें ईसाई पादरी, सिख गुरु, मौलाना को भी होना चाहिए था. 

उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस देश का मज़हब एक नहीं है.  उन्होंने कहा कि ये दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी लग रही थी. इस रैली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष को एक विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं, स्टीयरिंग AIMIM के हाथ में है. बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष कहते हैं, सचिवालय ओवैसी को खुश करने के लिए बनाया गया है. कैसे आदमी हैं, बिना हमारा नाम लिए मर्द नहीं कहला सकते क्या ये.

मुसलमान लड़ा रहा आरएसएस से पंजा- ओवैसी
एआईएमआईएम नेता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ओवैसी का
नाम लेने से तुमको लगता है ग्लूकोज़ मिल गया, पेट भर गया तो खूब लो. उन्होंने कहा कि अमित शाह जानते है कि जब तक एआईएमआईएम ताकतवर रहेगी, सचिवालय पर बीजेपी का झंडा नहीं लहरा सकता है. उन्होंने कहा कि रोड पर खड़े होकर संघ परिवार से पंजा मुसलमान लड़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं जनता और पार्टी के लोगों से पूछ कर तय करूंगा कि इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मजलिस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? ओवैसी ने कहा कि आज नई संसद का उद्घाटन हुआ, पीएम मोदी की फोटो आई लेटे हुए. पीएम और हिंदू पुजारियों की तस्वीर देखी. अफसोस हुआ कि पीएम मोदी एक ही मजहब के लोगों को लोकसभा में लेकर गए.

संसद में पढ़ी जानी चाहिए थी कुरान- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि संसद के अंदर सूरा (इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान का अंश)  भी पढ़ा जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि काश आपका (पीएम मोदी) दिल बड़ा होता. ओवैसी ने नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी लग रही थी. क्या ये सत्यमेव जयते है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :