राजस्थान में 50% क्षमता के साथ से खुल जाएंगे 9वीं-12वीं कक्षा के स्कूल

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

राजस्थान में 50% क्षमता के साथ से खुल जाएंगे 9वीं-12वीं कक्षा के स्कूल

Anjali Yadav 13-08-2021 12:34:43

अंजलि यादव,        
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,        


नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए तमाम राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार राज्य में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स को 1 सितंबर से खोल दिया जाएगा. हालांकि, कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए हर सेशन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. 
वहीं कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए फिलहाल केवल ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी. अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान में कक्षा 9 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 1 सितंबर से फिर से खुलेंगे. स्कूल खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीटर हैंडल से भी जानकारी दी है. 

 

छात्रों को दिखानी होगी अभिभावकों की लिखित सहमति 
अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि रेग्यूलर क्लासेज में उपस्थित होने वाले छात्रों को माता-पिता/अभिभावकों से लिखित सहमति प्रस्तुत करनी होगी और किसी भी छात्र को ऑफ़लाइन कक्षा में उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. अधिसूचना में कहा
गया है कि नियमित कक्षाओं में शामिल नहीं होने वालों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा भी जारी रहेगी. 
इसके साथ ही स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली की अनुमति नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग और हायजीन बनाए रखने के लिए कोविड ​​​​-19 से संबंधित अन्य सभी गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है. छात्रों को कोविड-19 की जांच के बाद ही स्कूल-कॉलेज परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. 


सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन पूरा होना चाहिए 
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे. गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोचिंग संस्थानों के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए (कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक पूरी की). वहीं स्कूल/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के ड्राइवर्स को टीके की कम से कम पहली खुराक मिलनी चाहिए. 
बता दे कि राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में चर्चा करने के लिए एक मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया था. समिति ने हाल ही में सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी जिसके बाद 1 सितंबर से 9 से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज-विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान खोलने संबंधी निर्णय लिया गया है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :