पोशना के चकलोट में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

पोशना के चकलोट में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

Anjali 28-01-2023 11:42:13

गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया

निरमंड खण्ड के अधीनस्थ ग्राम पंचायत पोशना के चकलोट गाँव मे बड़े धूम धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।जिसमे मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत पोशना पूजा ठाकुर व विशेष अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत बखन मितलेश कौशल ने झण्डा फहराकर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया।उनके साथ उप प्रधान छाया राम,समाजसेवी कमलेश नेगी,खेम राज ठाकुर व ग्राम पंचायत पोशना के सभी वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे।पोशना पंचायत,ब्रो पंचायत व बाड़ी पंचायत की दर्जनों महिला मंडल ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर व देश भक्ति गानों से डांस करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।हिमाचल उत्तराखण्ड के सुपर स्टार पहाड़ी गायक सन्तोष तोशी ने पहाड़ी गाने गाकर सबको मंत्र मुग्ध किया।अंशुल म्यूज़िकल बैंड ने बेहतरीन म्यूज़िक देकर समा बांधकर रखा।मंच का संचालन अजित डोगरा व भूपेंद्र ने किया।इस कार्यक्रम को सबके कानो तक कुलदीप डिजिटल साउंड ने पहुँचाया।पूजा ठाकुर व मितलेश कौशल ने युवाओं को चिट्टे जैसे नशे से दूर रहने का संदेश दिया।पूजा ठाकुर ने ग्राम पंचायत पोशना की ओर से 15000 रुपये की राशि दी।ग्राम पंचायत प्रधान मितलेश कौशल ने अपनी ऐच्छिक निधि से 7000 रुपये देने की
घोषणा की।साथ मे पंचायती राज विभाग में कार्यरत वीना डोगरा ने अपनी ऐच्छिक निधि से 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी।20 जनवरी से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी,सरकारी कर्मचारी, महिला मंडल व विभिन्न सामाजिक संगठन ने वितीय मदद की।

लोकनृत्य में पहला स्थान महिला मण्डल ओडा धार तथा द्वितीय स्थान महिला मंडल पाली ने प्राप्त किया।

समूह गान में पहला स्थान महिला मंडल बन्युटी व द्वितिय स्थान महिला मंडल पनाशा ने प्राप्त किया।

एकल गान में पहला स्थान कमला देवी व दूसरा स्थान सवित्रा देवी ने प्राप्त किया।

एकल डांस में पहला स्थान दीपिका व द्वितीय स्थान सिधु मुसेवाला ने प्राप्त किया।

समूहगान में पहला स्थान सिमरन एंड पार्टी जबकि द्वितिय स्थान महिला मंडल राया ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान अंकिता ने प्राप्त किया।

रस्साकस्सी में पहला स्थान महिला मंडल पाली व द्वितिय स्थान महिला मंडल राया ने प्राप्त किया।
युवक मण्डल चकलोट के प्रधान अनित,उप प्रधान दिनेश,सचिव राजेंद्र, श सचिव राहुल,कोषाध्यक्ष निट्टू जोशी, सलाहकार दौलत राम तथा खेल प्रबंधन कमेटी के रमन, हरविंदर, मनु और सुशील ने इस कार्यक्रम का बेहतरीन प्रबंधन किया।
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया और हिमाचली छोकरा इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर थे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :