टोंक के गांवों में अब ड्रोन से होगा नैनो यूरिया खाद और कीटनाशक दवाई का छिड़काव

चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली

टोंक के गांवों में अब ड्रोन से होगा नैनो यूरिया खाद और कीटनाशक दवाई का छिड़काव

Gauri Manjeet Singh 04-05-2024 12:09:53

टोंक के गांवों में अब ड्रोन से होगा नैनो यूरिया खाद ओर कीटनाशक दवाई का छिड़काव । इफको ने मंगवाए 6 ड्रोन । एंकर :- बदलते भारत की बदलती तस्वीर में खेती में होते बदलावों की झलक अब देश के गांवों तक नजर आ रही है और किसानों के जीवन की तस्वीर बदलने के साथ उनकी आमदनी को बढ़ाने,खेतो की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के दिशा में नैनो यूरिया ओर डीएपी को बढ़ावा देने की दिशा में सरकारी प्रयासों के बीच टोंक जिले में नैनो यूरिया ओर डीएपी के साथ कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए 6 ड्रोन इफको ने युवाओं को इलेक्ट्रिकल व्हीकल के साथ दिए है जिसके माध्यम से टोंक के किसान 100 रुपये प्रति बीघा देकर अपने खेतों में नैनो यूरिया ,नैनो डीएपी व दवाओं का छिड़काव करा सकेंगे । RAVI TAILOR WALKTHROUGH WITH FARMERS AND OFFICER खेती में परंपरागत खेती के साथ ही अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाने लगा है चाहे बात ग्रीन हॉउस की हो या फिर पोली हाउस खेती की हो या ऑर्गेनिक खेती की हो अब फसलों की पैदावार के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए टोंक जिले में इफको द्वारा ड्रोन से उर्वरक और कीटनाशकों के छिड़काव को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक किसान आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकें इसके लिए युवाओं को ड्रोन उड़ाने के प्रशिक्षण के साथ ही ड्रोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस क्रम में इफ़को द्वारा राजस्थान के टोंक जिले के युवाओं को ड्रोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल दिये गये। टोंक जिले में इफको ने कुल 6 ड्रोन फिलहाल मंगवाये है जिसमे से पहले चरण में दो युवा कृषि उद्यमियों ओमप्रकाश सैनी, मेहंदवास एवं राम विलास माली ,रानोली को एक-एक ड्रोन एवं एक-एक इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराया गया है। ड्रोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल फसलों पर नैनो उर्वरक और कीटनाशकों के छिड़काव
के लिये किया जायेगा। निर्धारित शुल्क चुकाकर किसान इनका इस्तेमाल अपने खेतों में कर सकेंगे। दोनों कृषि उद्यमियों को ड्रोन के साथ 25 हजार एमएएच बैटरी सेट, फ्लैट जेट का एक सेट, ड्रोन बॉक्स के साथ सेंट्रीफ्यूगल नोजल का एक सेट, डीसीएस रिमोट, एक बैटरी चार्जर और दो फास्ट चार्जिंग हब तथा मैनुअल एवं लॉग के साथ एनीमोमीटर और पीएच मीटर के साथ टूल बॉक्स भी प्रदान किये गये हैं। इनके अलावा 25 हजार एमएएच के तीन अतिरिक्त बैटरी सेट, एक अतिरिक्त डुअल चैनल फास्ट बैटरी चार्जर, छह पोर्ट के साथ एक अतिरिक्त बैटरी चार्जर हब, एक अतिरिक्त प्रोपेलर प्रति सेट भी दिया गया है। इफको द्वारा युवा कृषि उद्यमियों को दिये गये ड्रोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रत्येक सेट की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। इसमें करीब 8 लाख का ड्रोन, लगभग 5 लाख का इलेक्ट्रिक व्हीकल और 2 लाख रुपये के अन्य उपकरण शामिल हैं। कृषि में ड्रोन तकनीकी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से दोनों कृषि उद्यमियों को ये निःशुल्क उपलब्ध कराए गये हैं। किसान मात्र 100 रुपये देकर करा सकेंगे दवाओं व नैनो डीएपी का छिड़काव । अजय गुप्ता उप महाप्रबंधक इफको टोंक ने बताया कि ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया एवं डीएपी का अपने खेत में छिड़काव करने के लिए किसानों को 100 रुपये प्रति बीघा शुल्क देना होगा। छिड़काव के लिये नैनो यूरिया एवं डीएपी किसान को स्वयं क्रय कर उपलब्ध कराना होगा। किसानों को अपने खेतों में उर्वरक और कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से “इफको किसान उदय” एप डाउनलोड करना होगा*। इस मोबाइल एप के माध्यम से किसानों को उनके क्षेत्र के पास उपलब्धता के आधार पर ड्रोन छिड़काव हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। इस एप के माध्यम से नैनो उर्वरकों के छिड़काव हेतु ड्रोन तकनीक का उपयोग कर किसान समय, श्रम, पानी एवं लागत में कमी कर उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :