सोना 2641 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, चांदी 5840 रुपये प्रति किलो कमजोर

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

सोना 2641 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, चांदी 5840 रुपये प्रति किलो कमजोर

Gauri Manjeet Singh 17-08-2020 14:52:39

रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन लाने की घोषणा ने सोने-चांदी की आसमान छू रही कीमतों पर ऐसा ब्रेक लगाया कि बीते हफ्ते दोनों धातुओं की चमक फीकी पड़ गई। तीन से 7 अगस्त के बीच सर्राफा बाजारों में नए शिखर पर पहुंचने वाला सोने का हाजिर भाव 10 से 14 अगस्त के बीच ऐसा फिसला कि 2641 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट गया। जबकि 3 से 7 अगस्त के बीच यह 2302 रुपये उछला था। 

2641 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा सोना

तारीखसोने रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
14 अगस्त 20205287467768
13 अगस्त 20205270167439
12 अगस्त 20205262665749
11 अगस्त 20205395171211
10 अगस्त 20205551573608

स्रोत: IBJA

अगर इस दौरान चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो  सर्राफा बाजार में 5840 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। जबकि यही चांदी 3 से 7 अगस्त के बीच 10243 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई थी। सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने की एक वजह अमेरिका सहित भारत में एक और आर्थिक पैकेज की चर्चा भी है। इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है। 

अगस्त के पहले हफ्ते 10243 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई थी चांदी

तारीखसोने का रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
07 अगस्त 20205612675013
06 अगस्त 20205591473617
05 अगस्त 20205544871200
04अगस्त 20205400464735
03अगस्त 20205397664770

स्रोत: IBJA

केडिया कमोडिटिज के अजय केडिया के मुताबिक सोने में लगातार तेजी के बाद अब बिकवाली देखने को मिल सकती है। सोने का भाव 50,000 रुपये  प्रति दस ग्राम से नीचे जा सकता है, लेकिन यह 44000 के नीचे नहीं जाएगा। वहीं चांदी के भाव 60,000 रुपये तक आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी दुनिया का आर्थिक संकट तुरंत खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बीच सोने की मांग में आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

वायदा बाजार का हाल: एक सप्ताह में सोना 6.5 प्रतिशत, चांदी 12 प्रतिशत सस्ती

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में भी बीते सप्ताह सोना साढ़े छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। चांदी भी इस दौरान करीब 12 प्रतिशत सस्ती हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना वायदा पिछले सप्ताह 3,648 रुपये यानी 6.53 प्रतिशत टूट कर सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 52,227 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना मिनी भी 6.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,451 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।  चांदी वायदा 9,138 रुपये यानी 11.97 प्रतिशत की भारी भरकम गिरावट के साथ 67,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी भी 11.85 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 67,255 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

  <script async src=
etf sgb " src="https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/07/25/16_9/16_9_2/etf_sgb__1595652432.JPG" title=" etf sgb " xss=removed>

रूस में कोविड-19 का टीका लॉन्च होने से दुनिया में इस महामारी के नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी है। इससे निवेशकों ने शेयर बाजारों में जोखिम उठाया और पीली धातु में निवेश कम किया। इससे सोने पर दबाव रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 116.96 डॉलर यानी 5.67 प्रतिशत लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,944.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1,953.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.90 डॉलर यानी 6.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.46 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :