हाई कोर्ट में बोला Twitter- 'राहुल गांधी ने हमारी नीति का उल्लंघन किया'

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

हाई कोर्ट में बोला Twitter- 'राहुल गांधी ने हमारी नीति का उल्लंघन किया'

Anjali Yadav 11-08-2021 15:28:02

अंजलि यादव,     
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,     


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग वाली याचिका पर ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बुधवार को जानकारी दी. ट्विटर ने कोर्ट को बताया कि कांग्रेस नेता ने ट्विटर के नीति का उल्लंघन करने का काम किया है. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया उससे उनकी नीति का उल्लंघन हुआ. आपको बता दें कि राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली की नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने का काम किया था. 

गौर हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में नाबालिग बच्ची से रेप और मौत मामले में परिजनों की कथित रूप से पहचान उजागर करने वाले राहुल गांधी के ट्वीट मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि कार्रवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पुलिस करे. यदि आपको याद हो तो दिल्ली के नांगल गांव में दरिंदगी का शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार से पिछले दिनों कांग्रेस
के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा भी किया था. 

क्या है याचिका में : याचिका सामाजिक कार्यकर्ता मकरंद सुरेश म्हादलेकर के द्वारा दायर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार की तस्वीरें शेयर कर किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का काम किया है. याचिका में कहा गया है कि दोनों अधिनियमों में प्रावधान यह कहते हैं कि अपराध के शिकार हुए बच्चे की पहचान का खुलासा नहीं किया जा सकता. 

राहुल गांधी ने की थी मुलाकात : कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गत बुधवार बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौर उन्होंने उनके साथ मिलकर न्याय के लिए संघर्ष करने का भरोसा दिया था. बच्ची के परिजनों को राहुल गांधी ने अपनी कार के अंदर बुलाया था और बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करने का काम किया. तस्वीर की बात करें तो इसमें राहुल गांधी के साथ बच्ची के माता-पिता नजर आ रहे हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :