राहुल गांधी की जनसभा

एम्स रायपुर में विशेष ’योगोत्सव-2024’ का आयोजन मौसम गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए चला हस्ताक्षर अभियान सुल्तानपुर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का चुनावी संबोधन किसान सम्मेलन चंदौली -डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय 24 मई को होगा फैसला पूर्व मंत्री एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह के भरण-पोषण मामले का वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश

राहुल गांधी की जनसभा

Gauri Manjeet Singh 30-04-2024 12:21:04

बिलासपुर। कांग्रेस का चुनावी प्रचार करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। संविधान को बचाने का चुनाव है। दलितों, आदिवासी और पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को बचाने का चुनाव है। भाजपा इन सभी को खत्म करना चाहती है। सकरी स्थित डेंटल कालेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और RSS पर जमकर हमला बोला और कहा ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी ओर जाजपा है। भाजपा, RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को फाड़ के फेंक देना चाहते है। बदल देना चाहते है। भाजपा चाहती है देश में 20- 22 अरबपति राज करें। लेकिन आप सब समझ ले ये केवल एक किताब नहीं है। ये गरीबों को अधिकार देता है, गरीबों की रक्षा करता है। आपकी जल, जंगल और जमीन को बचाता है। संविधान में से वोट निकला, संविधान में से रिजर्वेशन निकला, संविधान से ही आपके अधिकार आए। यदि इसे खत्म कर दिया जाएगा तो ये सभी चीजे भी उसके साथ खत्म हो जाएगी। उन्होंने की भाजपा की विचारधारा अंबेडकर, नेहरू और गांधी की विचारधारा नहीं है। इनकी विचारधारा अंबानी और अदानी जैसों को फायदा पहुंचाने वाली विचारधारा है। पहले हम कहते थे कि संविधान खतरे में है तो लोग भरोसा नहीं करते थे। लेकिन अब लोग समझ गए है की आक्रमण संविधान पर है, रिजर्वेशन पर है, आक्रमण पब्लिक सेक्टर पर है। अब
ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, संविधान को बचाने का और रिजरवेश को बचाने का है। राहुल ने कहा कि पहले ये नारा लगाते थे अबकी बार 400 पार, लेकिन अब 150 पार भी नहीं बोल रहे है, क्योंकि इन्हें सब समझ में आ गया है। अब बोल रहे है हम संविधान के खिलाफ नहीं है, हम रिजर्वेशन के खिलाफ नहीं है, हम लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है। आपको बता दूं नरेंद्र मोदी तो दूर दुनिया में कोई ताकत नहीं है जो संविधान को फाड़ के फेंक सके। अब बात करते है उद्योगपतियों की तो बता दूं नरेंद्र मोदी ने 22 उद्योगपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए दिए है, जो मनरेगा का 25 साल का बजट है। जब 24 साल तक हर वर्ष देशभर के किसानों का कर्जा माफ किया जाए तो 16 लाख करोड़ रुपए बनता है। अपने घोषणापत्र की चर्चा करते हुए राहुलगांधी ने कहा कि हम हर साल एक परिवार से एक महिला को एक लाख रुपए देने जा रहे है। मतलब हर महीने की पहली तारीख को 8 हजार 500 सौ रुपए ठकाठक…, ठकाठक…, ठकाठक… खाते में डल जाएगी। इसी तरह हर बेरोजगार युवक जो ग्रेजुएट है, डिप्लोमाधारी है उनके खाते में भी 8 हजार रुपए हर महीने दी जाएगी। अंत में उन्होंने उपस्थित जन समूह को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित थे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :