कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल

हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है रेलवे द्वारा अवैध टिकट दलालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई मंडीप खोल गुफा में लोगों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां- 12 घायल आजमगढ़ में 16 मई को होने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की हुई समीक्षा बैठक लखनऊ में जनसभा कर मायावती ने मांगे वोट, बीजेपी पर लगाएं गंभीर आरोप मथुरा के सेठ जी के बाड़ा होली गेट पर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे कार्यों व प्रस्तावों के संबंध में बैठक आज का राशिफल पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू

कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल

Gauri Manjeet Singh 29-04-2024 16:59:43

हरियाणा में कांग्रेस की टिकट बंटते ही कोहराम मच गया है। जिसे भाजपा टिकट कटने वाले नेताओं के प्रति सहानुभूति दिखा कर माहौल को अपने पक्ष में लपकने लगी है। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बंसीलाल के कद की याद दिलाते हुए भूपेन्द्र हुड्डा पर कई राजनीतिक परिवारों व जाट समुदाय पर कैंची चलाने की बात कह डाली है। हरियाणा में हर कोई कांग्रेस की टिकटों की बांट देख रहा था, पर जैसे ही लोकसभा की टिकटें बंटी तो कई प्रबल दावेदारों की टिकट पर कैंची चल गई। नेता ही नहीं कई बजे राजनीतिक घरानों को मैदान से बाहर होना पड़ा। ऐसे नेताओं व परिवारों की पीड़ा अब साथ देखा जा रही है, पर चाणक्य नीति वाली राजनीति को अपनाते हुए भाजपा इस पूरे प्रकरण पर सहानुभूति जता कर माहौल अपने पक्षों करने लगी है। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने तो कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए इसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की बड़े राजनीतिक घरानों व जाट समुदाय को खत्म करने की रणनीति बताया। जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि कांग्रेस के रुझान आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ने राव दानसिंह को महेन्द्रगढ़ विधानसभा में श्रुति के लिए जो
किया था उससे ज्यादा काम करने को कहा है। यानि 59-60 हजार की श्रुति की हार थी उसके मुकाबले दान सिंह को ज्यादा वोटों से हराने के संकेत दिए हैं। वहीं बीरेंद्र सिंह व कर्ण दलाल भी पंचायत कर रहे हैं। जेपी दलाल ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफ़ी हैं। श्रुति चौधरी की टिकट कटने से बंसीलाल परिवार की राजनीति लुप्त होने को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि बंसीलाल हरियाणा निर्माता व विकास पुरुष रहे। जिन्होंने दक्षिण हरियाणा में बहुत काम किए। बंसीलाल की बड़ी पार्टी थी, आज भी लाखों समर्थक है। वहां से उनकी पौत्री श्रुति की टिकट काटने से लोगों में रोष है। पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में बंसीलाल परिवार से कोई नहीं। यही नहीं, जेपी दलाल ने कहा कि पहली बार हरियाणा में कांग्रेस ने जाट को चार से दो सीटों पर समेट दिया। उन्होंने इसके लिए पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के प्रभुत्व को बताया। साथ ही करनाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के पीओ घोषित होने पर भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों को जेपी दलाल ने निराधार बताया और कहा कि ये पूरानी और अदालती मामला है। उन्हें केस लडऩा चाहिए और क़ानून की मदद लेनी चाहिए।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :