IPL2022 : सुरेश रैना की वापसी से धोनी नज़र आये बेहद खुश

दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली भरतपुर : ऐतिहासिक गंगा मंदिर सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक बुलंदशहर में मुठभेड़ मे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पांच सहकारिता अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 किलोमीटर जाल फेंसिंग का काम हुआ पूरा पीलीभीत के पत्रकार का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन होने से शोक सरकारी ऐप से करें UPI Payment आज का राशिफल अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

IPL2022 : सुरेश रैना की वापसी से धोनी नज़र आये बेहद खुश

Anjali 04-05-2022 13:20:48

अंजलि पासवान 
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया 
नई दिल्ली   -  RCB vs CSK IPL 2022 : आईपीएल 2022 में एक कई सारी ऐसी बातें देखने को मिली है जिसके बारे में नहीं सोचा जा रहा था, जैसे शुरुआती समय में ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई इंडियंस (MI) वो कमाल नहीं कर पाई जिसके लिए दोनों टीमें जानी जाती है

उसके बाद बीच सफर में ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दे दी. साथ ही सुरेश रैना (Suresh Raina) को इस आईपीएल कोई भी खरीददार नहीं मिला. ऐसे में रैना ने कमेंट्री करना बेहतर समझा, लेकिन वह भी बीच कमेंट्री में पता नहीं कहां गायब हो गए.

गौरतलब है कि रैना ने आईपीएल की शुरुआती समय में कमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन बीच आईपीएल में रहना काफी समय से कमेंट्री करते हुए में नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में कयास भी लगाए गए कि दीपक चहर (Deepak Chahar) के रिप्लेसमेंट के बदले चेन्नई सुपरकिंग (CSK) से उनसे उनकी बात चल रही है, तो हो सकता है उन्होंने कमेंट्री इस वजह से छोड़ दी हो. लेकिन रैना एक बार फिर वापस आ गए हैं. बीते मैच की बात करें तो उस मेैच में रैना कमेंट्री करते हुए नजर आए यानी जो अटकलें चल रही थी वह सब बंद हो गई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने पेसर को 14 करोड़ की भारी भरकम बोल लगाते हुए टीम से जोड़ा था, लेकिन वह चोट की वजह से टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सके और बाहर हो गए। चेन्नई को अब दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट की तलाश है और माना जा रहा है कि मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना (Suresh Raina)
के रूप में पूरी हो सकती है।

रैना की यारी धोनी से है पुरानी
बता दें कि रैना की यारी धोनी से बेहद पुरानी है। धोनी की कप्तानी के समय भारतीय टीम में रैना को कई मैच खेलने का माैका भी मिला जिनपर वह सफल निकले। धोनी ने जहां आईपीएल में 190 मैचों में 42.20 के औसत व 137.85 के स्ट्राइक रेट से 4432 रन बनाए हैं। वहीं रैना ने 193 मैचों में 33.34 के औसत और 137.14 के स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं रैना और धोनी की याराना आज के इस समय में भी काफी हद तक लोकप्रिय  मानी  जाती  है यह माना जाता है की  जब दोनों जाबाज़ खिलाड़ी एक साथ एक फील्ड मे खेलते है तो खेल और भी रोमांचक नज़र आता है यह अब देखना होगा  इस बार बार यह दो जाबाज़  खिलाड़ी आईपीएल का ख़िताब  (CSK)  के नाम जा पाती है या नहीं यह देखना बहुत ही रोमांचक हो सकता है

वही महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो टीम चेन्नई जीत की पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश नजर आ रहे हैं विश्वास उनके चेहरे पर झलक रहा है कि टीम भले ही अभी मझधार में फंसी हो लेकिन ये कप्तान इस टीम को प्लेऑफ में ले जाने का सपना देख रहा है चेन्नई के फैंस ये बात जानते भी हैं कि चेन्नई मैच इस बार कोई अच्छी  रणनीत लेकर आया है किन्तु यह  अभी तक चेन्नंई  के फेन्स को नज़र नहींआ रही वही (CSK) इस बात को लेकर बेहद खुश नज़र आ रही की उनकी टीम में सुरेश रैना की वापसी आगे देखना काफी उत्साह भरा रहेंगे की सुरेश रैना की वापसी से (CSK) टीम को कितना फायदा हो सकता है  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :