ANUPAM KHER ने ट्वीट कर तस्वीर पर लिखा - ‘India-NZ 2008 U-19 WC Semi As Well’

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

ANUPAM KHER ने ट्वीट कर तस्वीर पर लिखा - ‘India-NZ 2008 U-19 WC Semi As Well’

Swati 09-07-2019 13:51:03

पूरे देश की नजर आज मैनचेस्टर में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच पर टिकी हुई है। आज अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सीधे फाइनल्स में पहुंच जाएगी। पूरा देश इस वक्त टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जोश भी काफी हाई है।

बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं। उनमें से एक हैं अनुपम खेर। टीम को जीत का बधाई देनी हो या हौसलाफजाई करनी हो, अनुपम खेर कभी पीछे नहीं हटते। इसलिए सेमीफाइनल मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले अनुपम ने ना सिर्फ टीम इंडिया को चियर किया है, बल्कि एक ऐसा आंकड़ा ट्वीट किया है जिससे ये माना जा सकता है कि आज टीम
इंडिया जीत जाएगी।

दरअसल, अनुपम ने एक फोटो शेयर की है जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलेंड के कप्तान केन विलियमसन नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है ‘India-NZ 2008 U-19 WC Semi As Well’। इसका मतलब है इतिहास खुद दोहरा रहा है। अनुपम खेर के ट्वीट की मानें तो आज से 11 साल पहले यानी 2008 में अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा था।

उस वक्त भी विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड भिड़े थे। तब भी भारत के कप्तान विराट कोहली थे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे और आज भी सीन कुछ ऐसा ही है। उस सेमीफाइनल में भारत ने जीत हासिल की थी। ऐसे में ये उम्मीद लगाना बिल्कुल गलत नहीं होगा की टीम इंडिया आज भी जीत हासिल करेगी। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :