सुशांत केस में नया मोड़:पिता केके सिंह ने रिया और श्रुति मोदी को मैसेज भेजे थे

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

सुशांत केस में नया मोड़:पिता केके सिंह ने रिया और श्रुति मोदी को मैसेज भेजे थे

Gauri Manjeet Singh 11-08-2020 12:27:23

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ। सुशांत के पिता केके सिंह के मुताबिक, उन्होंने रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी को बेटे से बात कराने की गुजारिश करते हुए मैसेज किए थे। दोनों ने ही इनका जवाब नहीं दिया। केके सिंह ने रिया को यह मैसेज 29 नवंबर 2019 को किया था। सिंह ने इन वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को किया था। रिया ने यह मैसेज पढ़ा लेकिन इसका जवाब नहीं दिया।

रिया से कहा था- कॉल करके हमें जानकारी दो

केके सिंह ने रिया को किए मैसेज में लिखा था- जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूं, तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसकी देखभाल और इलाज करवा रही हो, तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को किया था। श्रुति मोदी रिया और सुशांत दोनों की मैनेजर थीं।

श्रुति मोदी को किए मैसेज में केके सिंह ने क्या लिखा था

29 नवंबर 2019 को ही केके सिंह ने श्रुति मोदी को भी मैसेज किया था। इसमें लिखा था- मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम
ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।

मर्डर एंगल से जांच हो

सीबीआई टीम सोमवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची। यहां सुशांत की बहन प्रियंका रहती हैं। अभिनेता के पिता और छोटी बहन मीतू भी फिलहाल यहीं हैं। एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने 2 घंटे तक परिवार के बयान दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- सुशांत की बहन ने सीबीआई टीम से कहा कि मामले की जांच मर्डर एंगल से होनी चाहिए।

अब तक का घटनाक्रम: संक्षेप में

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। सुशांत के पिता इस जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बिहार में एफआईआर दर्ज कराई। बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंचीं। उसे मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिला। इस बीच बिहार सरकार की सिफारिश पर मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से अलग जांच कर रहा है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :