विराट कोहली डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं बादशाह

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

विराट कोहली डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं बादशाह

Anjali Yadav 05-11-2020 15:09:52

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: विराट कोहली इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और ऐसा उन्होंने अपनी मेहनतलगन और क्रिकेट के प्रति अपने जुनून से साबित कर दिखाया है. विराट कोहली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे ये बात उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू से पहले साबित कर दिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम को वर्ल्ड कप विनर बनाया था। विराट कोहली 5 नवंबर को 32 साल के हो गए. 

 

 

अंडर 19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन

इंडिया अंडर 19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के कुछ समय बाद ही उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया था. चुनौती नई थीजिम्मेदारी बड़ी थीनीली जर्सी में अब उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना था और सबसे बड़ी बात की उस वक्त टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी थे जिनके बीच में उन्हें साबित करना था कि वो किसी से कम नहीं हैं. 

 

 

रन मशीन के नाम से हुए महशूर

18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वो पहली बार नीली जर्सी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने मैदान पर उतरे. इस मैच के साथ उनके क्रिकेट के सफर की शुरुआत हुई जो बदस्तूर जारी है और अब वो रन मशीनकिंग कोहली
जैसे नामों से जाने जाने लगे हैं
. रन मशीन उन्हें ऐसे ही नहीं कहा जाताक्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में लगातार खेलते हुए 50 की औसत से रन बनाना आसान नहीं है और अगर कोई बल्लेबाज ऐसा कर रहा है तो वो इसका हकदार है.

 


डेब्यू के बाद इंटरनेशनल स्तर पर छाए कोहली

वनडे क्रिकेट में डेब्यू के दो साल के बाद यानी साल 2010 में उन्होंने टी20 प्रारूप में जबकि 2011 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खेलना शुरू किया. विराट ने भारत के लिए जब डेब्यू किया तब से लेकर अब तक वो इंटरनेशनल स्तर पर छाए हुए हैं. सचमुच अगल उन्हें बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा और ये बात उनके आंकड़े साबित भी करते हैं.

विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रनसबसे ज्यादा शतकसबसे ज्यादा अर्धशतकसबसे ज्यादा दोहरे शतकसबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किए हैं.

 


इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद विराट कोहली-

सबसे ज्यादा रन – 21901

सबसे ज्यादा शतक – 70

सबसे ज्यादा अर्धशतक – 104

सबसे ज्यादा दोहरे शतक – 7

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब- 57

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज खिताब - 18

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :