तीसरे वैरिएंट के चलते टाला जा सकता है साउथ अफ्रीका दौरा

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ बी जे पी उम्मीदवार चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने विभिन्न जन सभाओं को संबोधित किया । वाराणसी में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज अयोध्या के जिलाधिकारी दुर्घटना मे दो की मौत चित्रकूट आज का राशिफल एफए एयरलाइंस क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाईबिग का अधिग्रहण करेगी फिल्म Emergency की फिर बदली रिलीज डेट ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बीज आजमगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा पेयजल समस्या का हुआ समाधान- सतना हमीरपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई रैली शिवहर में देशी कट्टा के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार चंदौली में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेस हुआ संपन्न प्रदेश में बच्चों के सुपोषण की जांच के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है जालौन में आज लोकसभा चुनाव के तहत रूट मार्च, फुट पेट्रोलिंग की गयी

तीसरे वैरिएंट के चलते टाला जा सकता है साउथ अफ्रीका दौरा

Anjali Yadav 02-12-2021 17:25:48

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: कोरोना के तीसरे वैरिएंट के बीच भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खटाई में पड़ता नजर आने लगा है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड सूत्रों के मुताबिक ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से यह दौरा एक सप्ताह के लिए आगे टाला जा सकता है. कुछ दिनों बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन इस बीच विराट कोहली () का बयान भी आ गया है. विराट कोहली ने बोर्ड से तस्वीर साफ करने की मांग की है.

बातचीत में कोहली ने कहा, ‘‘आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. बेशक राहुल भाई (द्रविड़) ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है.” 

विराट कोहली ने आगे कहा, “अंत में हम समझ सकते हैं, मेरे कहने का मतलब है कि कुछ भी हो, हमारा ध्यान टेस्ट मैच से नहीं भटकेगा लेकिन साथ ही आप स्पष्टता चाहते हो और आप ऐसी स्थिति में होना चाहते हो, जहां आपको पता होना चाहिए कि असल में क्या हो रहा है. हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि एक
या दो दिन में या बहुत जल्दी तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या चल रहा है.’’ 

कप्तान ने कहा कि ये सामान्यत समय नहीं है और कोई भी फैसला करते हुए इसे भी ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा ,‘‘देखिए यह स्वाभाविक है, मेरे कहने का मतलब है कि हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. इसलिए काफी योजना बनानी पड़ती है, काफी तैयारी करनी पड़ती हैं. हमें चीजों को लेकर वास्तविक होने की जरूरत है, हम ऐसी चीजों की अनदेखी नहीं कर सकते जो हमें संभवत: भ्रमित करने वाले स्थान पर पहुंचा दे और कोई भी ऐसी जगह नहीं जाना चाहता.’’

India tour of South Africa, 2021-22 Full Schedule:

South Africa vs India Test Series Full Schedule:

पहला टेस्ट मैच : 17-21 दिसंबर (जोहान्सबर्ग)
दूसरा टेस्ट मैच : 26-30 दिसंबर (सेंचुरियन)
तीसरा टेस्ट मैच: 3-7 जनवरी (केप टाउन)

South Africa vs India ODI Series Full Schedule:

पहला मैच : 11 जनवरी (पारली)
दूसरा वनडे : 14 जनवरी (केप टाउन)
तीसरा वनडे : 16 जनवरी (केप टाउन)

South Africa vs India T20 Series Full Schedule:

पहला मुकाबला : 19 जनवरी (केप टाउन)
दूसरा मुकाबला : 21 जनवरी (केप टाउन)
तीसरा मुकाबला : 23 जनवरी (पार्ली)
चौथा मुकाबला : 26 जनवरी (पार्ली)

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :