टीम इंडिया मे, मैं वाली नहीं हम वाली भावना रहती है : कोच शास्त्री

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

टीम इंडिया मे, मैं वाली नहीं हम वाली भावना रहती है : कोच शास्त्री

Deepak Chauhan 22-01-2020 12:58:07

विश्व कप जीतना भारत के कोच रवि शास्त्री का जुनून है और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी की जरिया रहेंगे। शास्त्री ने इंटरव्यू में विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मसलों पर बात की। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''टॉस की बात नहीं करें। हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही हमारी टीम का लक्ष्य है। विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिए सब कुछ करेंगे।''


हम एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं

भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मार्च में होगी। शास्त्री ने कहा कि इस टीम की खासियत यह है कि सभी एक-दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं। उन्होंने कहा, ''इस टीम में 'मैं शब्द नहीं है, हम की बात होती है। हम एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं। जीत टीम की होती है।''


हमने दबाव में खेलने और जीतने का सबूत दिया 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मिली जीत भारतीय टीम की मानसिक ताकत दिखाती है, जिसने पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद शानदार वापसी की। कोच शास्त्री ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत थी। वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के
बाद हमने वापसी की जिसकी तारीफ की जानी चाहिए।''


हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते

उन्होंने कहा, ''इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते।'' उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ''यह टीम वर्तमान में जीती है। अतीत मे जो हुआ, वह इतिहास है। हम उस लय को भविष्य में भी कायम रखना चाहेंगे।'' कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। 


शिखर धवन की चोट से दुखी हैं कोच

वह शिखर धवन को लगी चोट से दुखी हैं, जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा, ''यह दुखद है क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है। वह मैच विजेता है। उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है।''


केदार जाधव को बताया वनडे टीम का अभिन्न अंग

केदार जाधव की आलोचना को खारिज करते हुए शास्त्री ने कहा, ''केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा है जो न्यूजीलैंड में खेलेगी।'' कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लंबे समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में साथ नहीं उतरे हैं, यह पूछने पर कि उन्हें साथ खेलते कब देखेंगे? शास्त्री ने कहा, ''हम उस पर फैसला लेंगे। आवश्यकता के अनुसार टीम उतारी जाती है।''

न्यूजीलैंड की पिचों को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''एक टीम के रूप में हम उस बारे में नहीं सोचते। हालात के अनुरूप खेला जायेगा। इतिहास या अतीत पर हम ज्यादा नहीं सोचते।''

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :