IPL 2020: आईपीएल का पहला क्वालीफायर आज

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

IPL 2020: आईपीएल का पहला क्वालीफायर आज

Anjali Yadav 05-11-2020 15:52:48

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आज पहला क्वॉलिफायर मुकाबला होने जा रहा है. यह मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी, जिसके चलते ये मैच बेहद दिलचस्प होने जा रहा है.

 

 

रोहित शर्मा की वापसी टीम के लिए काफी मददगार

आईपीएल में चार बार चैंपियन रही मुंबई के सामने किसी भी टीम का टिकना आसाम नहीं होता. हालांकि बीते मंगलवार को सनराइर्ज हैदराबाद के हाथों हार का सामना करने वाली इस टीम की लय जरूर थोड़ी बिगड़ गई है. मुंबई के कप्तान बीते कुछ समय से चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. टीम के लिए अच्छी बात ये कि रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच से वापसी कर ली है.

 

 

जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दिल्ली

वहीं दूसरी ओर दिल्ली ने लीग में लगातार चार मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराकर न सिर्फ जोरदार वापसी की है बल्कि दूसरा स्थान भी प्राप्त कर लिया है. दिल्ली की ये लय आज के मुकाबले में उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. दिल्ली और मुंबई के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 26
मैच खेले गए हैं
, जिनमें मुंबई ने 14 और दिल्ली ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं इस साल दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों ही मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की, जो दिल्ली की टीम के दबाव की स्थिति पैदा कर सकती है.

 

 

टीमें

 

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

 

 

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान)ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :