IND vs SA, 3rd Test: कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

IND vs SA, 3rd Test: कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला

Anjali Yadav 13-01-2022 15:42:38

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले का आज तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम 210 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को 13 रनों की बढ़त मिली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए. अब तक भारत को 70 रनों की बढ़त मिल चुकी है. तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे. इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि पिछली पारी में भी पुजारा और कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था. तीसरा दिन इस मैच के लिए बेहद निर्णायक रहेगा. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 57 रन बनाए.

 

भारत ने 111 रनों की बढ़त हासिल की

ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. पंत अब तक 31 रन बना चुके हैं, जबकि कोहली 18 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए हैं. भारतीय टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. अब तक टीम को कुल 111 रनों की बढ़त मिल चुकी है.

 

भारतीय टीम का स्कोर 85 के पार

ऋषभ पंत और विराट कोहली तेजी से रन बटोर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि जल्द से जल्द भारतीय टीम
को बड़े स्कोर तक पहुंचाया जा सके. इस वक्त पंत 22 और कोहली 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. 

 

तीसरे दिन भारत की खराब शुरुआत, दूसरी ही गेंद पर पुजारा आउट

तीसरे दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतरे. लेकिन मार्को जेनसन ने दूसरी ही गेंद पर पुजारा को 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है और अब बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए हैं. आज एक ओवर हो चुका है और भारत ने 1 रन बनाया, जबकि एक विकेट गंवा दिया. भारत का स्कोर 58 रन हो चुका है. 

 

इन भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के ऊपर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी. दोनों ही खिलाड़ी पहली पारी में भी अच्छी लय में नजर आए थे. कोहली ने पहली पारी में 79 और पुजारा ने 43 रनों का योगदान दिया था. 

 

भारत ने अब तक 70 रनों की बढ़त बनाई

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 57 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रनों पर नाबाद लौटे. अब तक भारतीय टीम ने कुल 70 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि तीसरे दिन बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :