श्रीलंका दौरे से पहले खिलाड़ियों की मुश्किल परीक्षा शुरू, BCCI ने दिया अपडेट

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया

श्रीलंका दौरे से पहले खिलाड़ियों की मुश्किल परीक्षा शुरू, BCCI ने दिया अपडेट

Anjali Yadav 17-06-2021 16:09:45

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते ही टीम का एलान कर दिया है. लेकिन श्रीलंका रवाना होने से पहले ही टीम में सिलेक्ट हुए खिलाड़ियों की मुश्किल परीक्षा शुरू हो गई है. छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने मुंबई में दो सप्ताह का क्वारंटीन पीरियड शुरू कर दिया है.  
इन खिलाड़ियों का 28 जून को कोलंबो रवाना होने से पहले नियमित रूप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान और भुवनेवर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. पांच नेट गेंदबाज भी इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. 
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के मुंबई में क्वारंटीन होने के बारे में अपडेट जारी किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, "श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया
मुंबई में जमा हुई है. टीम में कुछ नए चेहरों को देखना सुखद है." 
 



बीसीसीआई ने शेयर किए फोटो 

बीसीसीआई ने धवन, भुवनेश्वर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और नीतीश राणा के फोटो शेयर किए. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 10 जून को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन किया था. यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. 
टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मुंबई में क्वारंटीन हो गए हैं. भारतीय टीम कोलंबो पहुंचने के बाद तीन दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी जिसके बाद उसे श्रीलंका क्रिकेट के दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी. 
बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी करीब 100 दिन तक इंग्लैंड में ही रहेंगे. श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने लिमिटिड ओवर्स और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :