क्या दिवाली तक सोने और चांदी की कीमतों में आएगा उछाल

इटावा सहकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद पूर्णिया: बैंक सीएसपी संचालक की हत्या, 5 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार चित्रकूट में मतदान की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इटावा सफ़ारी पार्क में 4 नवजात शावकों की मौत पीलीभीत से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना पंजीयन विभाग ने संपत्ति की रजिस्ट्री सरकारी गाइडलाइन दर से कम रेट में करने पर लगाई रोक कन्नौज न्यायालय में कल लगेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव में लोग घरों में लगा सकेंगे सोलर पैनल फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई 10 साल सश्रम कारावास की सजा राजनाथ सिंह-ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा टोंक : महिला थाने का एएसआई 15 हजार की रिश्वत लेते गिरिफ्तार आज का राशिफल कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडी गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे । पलवल के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर केजरीवाल पर बरसीं निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है एम्स के चिकित्सक और पूर्व सैनिक मिलकर सामाजिक जागरूकता के लिए पहल करेंगे ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने भिवानी के गांवों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को दिलाई शपथ

क्या दिवाली तक सोने और चांदी की कीमतों में आएगा उछाल

Gauri Manjeet Singh 07-11-2020 15:25:31

नई दिल्ली,Localnewsofindia-दिवाली और धनतेरस से पहले ही सोने का भाव चढ़ने लगा है। इस महीने अब तक 24 कैरेट सोने के भाव में 1633 रुपये की उछाल आ चुकी है, जबकि चांदी के रेट में सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान चांदी 5919 रुपये की छलांग लगा चुकी है। जहां तक सोने के 7 अगस्त के रिकॉर्ड ऊंचाई की तुलना करें तो सोना अभी भी 3653 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी इस साल के अपने उच्च रेट से 9168 रुपये नरम है। 

तेजी की ये है वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होने के साथ अधिक आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी आई है। बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ने बढ़त के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया। जबकि, चांदी 25.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। न्यूयार्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

नवंबर में अब तक सोने-चांदी की ऐसी रही चाल

तारीखसोने का रेट (रुपये/10 ग्राम)

चांदी का  रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

6 नवंबर 2020
xss=removed>52473
65845
05 नवंबर 20205153262799
04 नवंबर 20205130661243
03 नवंबर 20205124262250
02 नवंबर 20205103761867
29 अक्टूबर 20205084059926
07 अगस्त 20205612675013


दिवाली तक क्या होगा भाव


केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक दिवाली तक सोने के भाव 52000 से 54000 के बीच रह सकता है। अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि राष्ट्रपति का चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प जीतें या जो बिडेन, सोने की कीमत में तेजी आनी है। उनका कहना है कि अगर जो बिडेन राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो शेयर बाजार में दबाब बढ़ेगा।

ऐसा इसलिए की ट्रंप के हटने से अमेरिका में जो भी आर्थिक योजनाएं चल रही हैं या जिन पर आगे काम होना है, उन्हें लेकर अनिश्चितता बढ़ जाएगी। बिडेन पहले से ही ट्रंप के नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में नई सरकार अर्थव्यवस्था के लिए मौजूदा नीतियों में बदलाव कर सकती है। वहीं, वैश्विक स्तर पर भी नए समीकरण बन सकते हैं, जिससे कई क्षेत्र की बड़ी कंपनियों पर शुरूआती दबाव होगा। ऐसे में सोने में एक बार फिर निवेश तेज होगा।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :