मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पे आया खतरा 5 साल तक बना रहेग ये खतरा : 2019 बजट

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पे आया खतरा 5 साल तक बना रहेग ये खतरा : 2019 बजट

kunika katiyar 02-07-2019 12:22:23

आम बजट से पहले सरकार को मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ के र्मोचे पर जोरदार झटका भी लगा है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में इस सेक्टर के लिए खास रोडमैप पेश कर सकती है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को इस बार बजट से राहत की खासी उम्मीदें हैं. क्योंकि पिछले कुछ महीनों से इस सेक्टर दबाव में है और उबरने के लिए सरकारी मदद की सख्त जरूरत है. ऐसे में इस सेक्टर की सारी उम्मीदें बजट पर टिकी हैं.

दरअसल आम बजट से पहले सरकार को मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ के र्मोचे पर जोरदार झटका भी लगा है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में इस सेक्टर के लिए खास रोडमैप पेश कर सकती है.बता दें, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के ग्रोथ की रफ्तार जून में थोड़ी सुस्त रही. देश के ग्रोथ की रफ्तार में आई यह कमी नए ऑर्डर की संख्या
में वृद्धि में गिरावट, प्रोडक्शन और रोजगार के सृजन में कमी से हुई है. मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जहां जून महीने में 52.1 रहा, जो कि मई में तीन महीने के उच्च स्तर 52.7 के मुकाबले कम है.

गौरतलब है कि यह लगातार 23वां महीना है, जब मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50 के आंकड़े से ऊपर रहा. पीएमआई का आंकड़ा 50 से ऊपर रहने पर सेक्टर में विस्तार का संकेत होता है, जबकि ये नीचे रहने पर संकुचन को दर्शाता है.

आईएचएस मार्केट इंडिया के सर्वे के मुताबिक उपभोक्ता वस्तुएं ग्रोथ का अहम स्रोत रही हैं. जिससे बिक्री, उत्पादन और रोजगारों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं इंटरमीडिएट गुड्स कैटेगरी में उत्पादन और नए ऑर्डर्स में मामूली वृद्धि दर्ज की गई लेकिन रोजगारों में स्थिरता रही है.








आम बजट 5 जुलाई को पेश होने वाला है (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :