सोना हुआ सस्ता,चांदी में बड़ी गिरावट

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

सोना हुआ सस्ता,चांदी में बड़ी गिरावट

Gauri Manjeet Singh 23-09-2020 11:41:43

नई दिल्ली,Localnewsofindia--Gold Price Today 22nd September 2020:  सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोना 703 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला और 658 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं चांदी आज औंधेमुंह गिर गई है। चांदी का हाजिर भाव आज सुबह 4226 रुपये प्रति किलो गिरकर 59915 रुपये पर आ गया बाद में थोड़ा सुधार के साथ 59959 पर बंद हुआ। इस दौरान चांदी में कुल 4182 रुपये गिरकर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजर में 5,781 रुपये प्रति किलो टूटी चांदी

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजर में भी सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम आगई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं आज 67,387 से 5,781 रुपये प्रति किलो टूटकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

22 सितंबर का फाइनल रेट

धातु22 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)21 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5068351341-658
Gold 995 (23 कैरेट)5048051135-655
Gold 916 (22 कैरेट)4642647028-602
Gold 750 (18 कैरेट)3801238506-494
Gold 585 ( 14 कैरेट)2965030034-384
Silver 99959959 Rs/Kg64141Rs/Kg-4182Rs/Kg

गिरावट की वजह

वहीं सोमवार की देर रात सोने और चांदी की कीमतों में फिर से भारी गिरावट देखी गई। अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 3 फीसद से ज्यादा लुढ़कर एक महीने के निचले स्तर पर आ गई है। कॉमैक्स पर सोना 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे चल गया। केडिया कैपिटल्स के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि डॉलर में मजबूती और अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता से कल सोना इंट्रा डे करीब 3 फीसद और चांदी में 10 फीसद की गिरावट देखने को मिली थी। रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 10 व चांदी 22 फीसद नीचे है।

सुबह का रेट

धातु22 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)21 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)5063851341-703
Gold 995 (23 कैरेट)5043551135-700
Gold 916 (22 कैरेट)4638447028-644
Gold 750 (18 कैरेट)3797938506-527
Gold 585 ( 14 कैरेट)2962330034-411
Silver 99959915 Rs/Kg64141 Rs/Kg-4226 Rs/Kg

वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की फीकी पड़ी चमक 

                                              1907                    <script async src=
10 7540 " src="https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/07/25/16_9/16_9_2/1907_10_7540__1595669831.JPG" title=" 1907 10 7540 " xss="removed">

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 916 रुपये की गिरावट के साथ 60,400 प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 137 रुपये यानी 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे 7,943 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 185 रुपये यानी 0.37 फीसद की गिरावट के साथ 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे 10,051 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 1,905.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी की कीमत 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस रह गई। एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 916 रुपये अथवा 1.49 फीसद की तेजी के साथ 60,400 रुपये प्रति किग्रा रह गई, जिसमें 16,360 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :