प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए NDMC ने उठाया ये कदम

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए NDMC ने उठाया ये कदम

26-06-2019 17:17:01

दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में रविवार और सोमवार को वाहन नहीं जा सकेंगे। दोनों दिन शाम पांच से रात दस बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पैदल चलने वालों की सुविधा और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एनडीएमसी पहली बार यह प्रयोग करने जा रहा है।

व्यापारियों का विरोध : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) प्रमुख नरेश कुमार ने बताया कि पूरी रूपरेखा एक-दो दिन में तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले भी इस तरह की कोशिश हो हुई थी लेकिन व्यापारी संगठनों के विरोध के चलते इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। व्यापारी संगठन इस बार भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस फैसले से व्यवसाय प्रभावित होगा। 

इसी रविवार से लागू : एनडीएमसी ने पहले शनिवार और रविवार के दिन पाबंदी लगाने की तैयारी की थी लेकिन, व्यापारी संगठनों की मांग पर इसे रविवार और सोमवार किया गया है। फिलहाल यह एक प्रयोग है। दो दिनों के प्रयोग के बाद इसमें आने वाली खामियों को दूर किया जाएगा। इस प्रयोग को इसी रविवार से लागू किया जा रहा है।.

जरूरी बातें

- पांच लाख लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं कनॉट प्लेस

- 80 वर्षों से भी ज्यादा पुराना
है कनॉट प्लेस का बाजार

- 5 से 10 बजे तक शाम को वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी

 यहां भी कार बंदी योजना

यहां भी कार बंदी की योजना लाजपतनगर, कमलानगर, हरदयान सिंह रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, फैज रोड और सदर बाजार में भी कार बंदी की योजना है। कनॉट प्लेस से पहले करोलबाग के अजमल खां रोड पर कार बंदी की जा चुकी है। यहां कार बंदी के चलते प्रदूषण कम हुआ है।

लुटियन दिल्ली में मुफ्त वाईफाई

लुटियन दिल्ली में अगले छह महीने में मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। एनडीएमसी प्रमुख नरेश कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले कनॉट प्लेस से शुरुआत हुई थी। अब पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में यह सुविधा देने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस के आसपास के क्षेत्र में फिलहाल 55 स्मार्ट पोल लगाए गए हैं। इनके 25 मीटर के दायरे में मुफ्त वाई-फाई सेवा का लाभ लिया जा सकता है। अब पूरे एनडीएमसी में मेट्रो स्टेशन, बस क्यू शेल्टर, मुख्य बाजार, उद्यान जैसी जगहों पर 625 स्मार्ट पोल और लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सेवा का लाभ पंद्रह से तीस मिनट तक उठाया जा सकेगा। हालांकि, एनडीएमसी की ओर से इस पर अंतिम फैसला अभी लिया जाना है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :