अगर दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए खरीद रहे हैं मास्क तो ये ध्यान रखे

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास

अगर दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए खरीद रहे हैं मास्क तो ये ध्यान रखे

Abhayraj Singh Tanwar 09-11-2019 16:17:38

दिल्‍ली की हवा जहरीली हो गई है।  ऐसा नहीं है कि ये इसी साल हुआ है, पिछले कई सालों से इसे लेकर चेतावनी दी जाती रही है।  लगातार खराब हो रही एयर क्वालिटी से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन और त्‍वचा में एलर्जी हो रही है। 

इसका सबसे ज्यादा असर बच्‍चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है।  ऐसे में आपको अपने और परिवार के लिए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम आपको करने चाहिए।  इन्‍हीं में से एक है मास्‍क खरीदना और पहनना। 

विशेषज्ञ कहते हैं कि आपको ऐसा मास्‍क लेना चाहिए जो पीएम 2.5, सल्‍फर डाईऑक्‍साइड और नाइट्रोजन डाईऑक्‍साइड को छानने की क्षमता रखता हो. ये मास्‍क N99, N95 या P100 की रेटिंग के होने चाहिए।  साथ ही इन्‍हें यूएस नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्‍थ यानी NIOSH  से सर्टिफिकेशन मिला हो। 

NIOSH N95 सर्टिफिकेशन का मतलब
है कि मास्क 0.3 माइक्रोंस से बड़े हर पार्टिकल को छान देगा।  यानी पीएम 2.5 से छोटे पार्टिकल छानने में समर्थ होगा।  इसी तरह N99 मास्‍क भी इन पार्टिकल्‍स को छान सकता है। 

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध ये मोस्‍ट स्‍टाइलिश फेस मास्‍क सुरक्षित हैं।  इनमें से ज्‍यादातर N99 मास्‍क हैं, जिसका मतलब है कि ये जहरीली हवा से 99 प्रतिशत एयरबोन पार्टिकल्‍स को फिल्‍टर कर देते हैं। बाजार में भी कई तरह के शेप और साइज के मास्क उपलब्‍ध हैं।  रेस्‍पो एयर मास्‍क भी बाजार में उपलब्ध हैं।  इनमें FFP-3 श्रेणी के मास्‍क हैं, जो पीएम 2.5 को 99 फीसदी तक फिल्‍टर कर देते हैं। कई मास्‍क ऐसे हैं जो धूल-मिट्टी रोकने का काम करते हैं. ये मास्‍क ब्रोनकाइटस के मरीजों के लिए लाभदायी हैं।  ये मुख्‍य तौर पर तीन स्‍तर पर हवा को छानते हैं।  इन्‍हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :