अगले महीने से यूट्यूब करेगा इन फीचर्स को बंद, गूगल ने लिया हटाने का फैसला

मतदान पूर्वाभ्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव में तैनात पीठासीन-सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कांग्रेस कुनीति और कुबुद्धि का शिकार, हिमाचल में लानी होगी स्थाई सरकार—कंगना रानौत उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के लिए देहरादून एसएसपी ने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण कराने की दी सलाह छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह: ओम बिरला लोकसभा से चौधरी महेंद्र प्रताप को कांग्रेस ने उतरा मैदान में - बधाई देने वालों का लगा तांता । मतदाता जागरूकता गतिविधिया- नीमच पीलीभीत में गोमती नदी को रात में ही शारदा नहर से दिया गया पानी पीलीभीत से सुहाना हो जाएगा लखनऊ का सफर, आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही झारखंड की तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू अयोध्या में राम लला को समर्पित कीं रामायण पर ड्राइंग व क्राफ्ट की अभ्यास पुस्तिकाएं झारखंड में चौथे चरण के लोकसभा सीट के लिए 65 प्रत्याशियों ने किया नामांकन प्रवेश प्रक्रिया- यूजी-पीजी दूसरा चरण मतदान मौसम-राजस्थान अनूपगढ़ : सिंचाई पानी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जोर-शोर से जारी है मतदान आज का राशिफल

अगले महीने से यूट्यूब करेगा इन फीचर्स को बंद, गूगल ने लिया हटाने का फैसला

21-08-2019 17:15:10

पॉपुलर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube मैसेज फीचर बंद कर रही है. 18 सितंबर से यूजर्स मैसेज का फीचर यूज नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें कि 2017 में YouTube पर प्राइवेट मैसेज का फीचर आया था. इसके तहत यूजर्स एक दूसरे को प्राइवेटली मैसेज कर सकते हैं. लेकिन अब गूगल ने इसे हटाने का फैसला किया है.

Google ने YouTube के सपोर्ट पेज पर कहा है, ‘दो साल पहले हमने YouTube पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए वीडियोज शेयर करने का फीचर लाया था. तब से हमने public conversation पर भी फोकस किया है और इसे कॉमेन्ट्स, पोस्ट्स और स्टोरीज के साथ अपडेट किया है’

गूगल ने कहा है कि कंपनी लगातार अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन करती रहती है और इसी तरह से अब YouTube के नैटिव डायरेक्ट मैसेज फीचर को Discontinue किया जा रहा है. अब कंपनी पब्लिक कनवर्सेशन पर फोकस करेगी.

अगर आप YouTube की चैट हिस्ट्री रखना चाहते हैं तो इसके
लिए आप गूगल के इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं . ध्यान रहे इसके लिए आपको अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा. इसके अलावा आप YouTube ऐप से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

हाल ही में Google ने अपने कुछ दूसरे ऐप्स भी बंद किए हैं. ट्रिप प्लानिंग ऐप Google Trips को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही Google Allo काफी पहले ही बंद कर दिया गया. सोशल मीडिया के बारे में आपको पता ही होगा Google Plus बंद कर दिया गया है.

YouTube से ही जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी YouTube Kids से टार्गेटेड विज्ञापन खत्म कर सकती है. फेडरल ट्रेड कमीशन फिलहाल ये जांच कर रही है कि क्या YouTube ने चिंल्ड्रेन ऑनलाइन प्राइवेसी ऐक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं.  एजेंसी के  साथ सेटलमेंट की बात भी चल रही है. हालांकि अब तक टर्म्स नहीं बताए गए हैं.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :