हिमाचल की चोटियां बर्फ से लकदक, जलोड़ी दर्रा में भी बर्फ़बारी

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

हिमाचल की चोटियां बर्फ से लकदक, जलोड़ी दर्रा में भी बर्फ़बारी

Administrator 12-12-2019 11:20:53

हिमाचल की चोटियां ताजा बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। बर्फबारी के बाद हिमाचल के कई क्षेत्रों सहित चोटियों का नैसर्गिक नजारा मनमोहक हो गया है। हालांकि हिमपात के बाद समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है, लेकिन पर्यटन स्थलों पर पहुंचे सैलानी प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मनाली, रोहतांग व सिरमौर में ताजा बर्फबारी हुई है। राज्य के मध्यम व मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। पहाड़ों पर बुधवार शाम को ही बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया था। कुल्लू जिले के जलोड़ी दर्रे में बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है ।  तापमान में भी गिरावट आई है । जिला कुल्लू ,बंजार,मनाली व आनी की ऊंची चोटियों पर फिर से ताजा हिमापत हुआ है। जिला की ऊंची चोटियोंं सहित जलोड़ी जोत, संर्कीण कांडा, बशलेऊ जोत, थीणी, बुंगा, छाचगलू की पहाडि़यों पर बर्फबारी हुई है। लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी के चलते यहां एनएच-305 औट-लूहरी मार्ग
सहित जलोड़ी जोत में आवाजाही भी प्रभावित हुई है। वहीं, प्रशासन ने जलोड़ी दर्रे का रुख न करने की अपील भी की है। ताजा बर्फबारी और बारिश से जिला के ऊपरी इलाकों सहित निचले इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है।

हिमाचल प्रदेश में नवंबर और दिसम्बर माह के दौरान ही बारिश व बर्फबारी होने से किसानों व बागबानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान व बागबान बर्फबारी व बारिश को फसलों व सेब के लिए संजीवनी मान रहे हैं। बागबानी विशेषज्ञों की मानें तो बर्फ से सेब के पौधों में लग रहे कीट व बीमारियां नष्ट हो जाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी ने जनजीवन की रफ्तार रोक कर रख दी है। भारी बर्फबारी के कारण पुह के सभी लिंक रोड यातायात के लिए ठप पड़ गए हैं। कुल्लू में एनएच-305 जलोड़ी के पास बंद पड़ गया है। हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


आनी से लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  के साथी चमन  शर्मा और  टीम  की रपट

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :