ड्रग्स मामला: मैंगलोर पुलिस ने अभिनेता किशोर शेट्टी और एक अन्य को किया अरेस्ट

30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर उतरी भारत सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्व में इस बार चैत्र मास मेलों में सात करोड तीस लाख रूपये का चढावा

ड्रग्स मामला: मैंगलोर पुलिस ने अभिनेता किशोर शेट्टी और एक अन्य को किया अरेस्ट

Anjali Yadav 19-09-2020 13:36:48

अंजलि यादव,
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया,

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी की जांच जारी है. वहीं इस कड़ी में एनसीबी ने अभी तक कई लोगों को अरेस्ट किया है. जबकि दूसरी तरफ सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को ड्रग केस में किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि किशोर शेट्टी पर ड्रग रखने का आरोप है और अब इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.


ABCD में कर चुके काम

मालूम हो कि किशोर एक चर्चित डांसर हैं और रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD में काम कर चुके है. उन्होंने रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में भी पार्टिसिपेट किया था, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए थे.


अन्य शख्स को भी किया अरेस्ट

हाल ही में सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक और सफलता हाथ लगी. एनसीबी मुंबई ने ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम नामक शख्स को एक किलो चरस
के साथ हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने दी है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर के मुताबिक, 'एनसीबी मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के 1 किलो चरस के साथ ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम को हिरासत में लिया है. एनसीबी ने उसके पास से 4.5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए. वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित अन्य पेडलर्स से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.'


राहिल से भी एनसीबी करेगी पूछताछ

राहिल विश्राम के हिरासत में लिए जाने के बाद एनसीबी अब पूछताछ करेगी. पूछताछ में ड्रग्स कनेक्शन के कई राज सामने आ सकते है. बताया जा रहा है कि राहिल विश्राम के सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स तस्करों से सीधे संबंध हैं और एनसीबी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि इनके संबंध फिर रिया और शौविक से भी सीधे तौर पर है. ऐसे में राहिल को हिरासत में लेना इस मामले में एक और अहम कड़ी हो सकती है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :