पुराना कांगड़ा जग सुंदरी माता मंदिर की जमीन पर एक निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर निर्माण कार्य शुरू करने पर विवाद

पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार दंतेवाड़ा 18 नक्सली सरेंडर हमीरपुर में मतदान बढ़ाने का लिया गया संकल्प मऊ में मतदान के लिए दिलाई गई शपथ गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त

पुराना कांगड़ा जग सुंदरी माता मंदिर की जमीन पर एक निजी कंपनी द्वारा मोबाइल टावर निर्माण कार्य शुरू करने पर विवाद

Anupaul 25-01-2020 11:19:26

कांगड़ा, 24 जनवरी,(रितेश ग्रोवर):कांगड़ा के पुराना कांगड़ा के वार्ड 1 में बिना अनुमति ही वन विभाग की भूमि पर एक नीजि कंपनी द्वारा लगाये जा रहे मोबाइल टावर के निर्माण को लेकर स्थानीय लोग लामबंद हो गये है। स्थानीय  लोगों का आरोप है कि मोबाइल की एक निजी कंपनी मंदिर की भूमि पर ही मोबाइल टावर का कार्य शुरू कर दिया है जबकि इसके लिए ना तो मंदिर की भुमि के संचालकों से बात की गई और ना ही नगर परिषद कांगड़ा व वन विभाग से मंजूरी ली गई।

बताया जा रहा है कि वन विभाग कांगड़ा की टीम ने शुक्रवार को मोबाइल टावर खड़ा कर रहे लोगों को कार्य बंद करने का भी फरमान सुनाया परन्तु लोगों में इस बात का रोष है कि मोबाइल टावर का निर्माण कर रहे लोगों ने कैसे बिना अनुमति से ही मंदिर की भूमि पर ही निर्माण कार्य के तहत कई मीटर लंबा गड्ढा कर दिया और इसमें सरिया व सीमेंट भी डाल दिया। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कांगड़ा प्रशासन जागा व वन विभाग के पास शिकायत पहुंचते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्य का रूकवाया।

स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि पुराना कांगड़ा की पहाड़ी पर स्थित जग संदूरी माता
की जमीन पर पिछले कुछ दिनों से मोबाइल आवर के निर्माण का कार्य चल रहा था और इस बाबत पता किया तो मोबाइल टावर का कार्य जग सुंदरी माता की जमीन पर हो रहा था। उन्होने बताया कि जग संदुरी माता की जमीन जिलाधीश कांगड़ा द्वारा मंदिर को स्थानातरित की गई है और ऐसे में मोबाइल टावर लगा रही कंपनी ने कैसे बिना अनुमति के मोबाइल टावर का कार्य शुरू कर दिया।

उन्होने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को कांगड़ा उपमंडलाधिकारी से स्थानीय लोग मिलने भी गये परंतु वह कार्यलय में नही मिलने से उन्हे शिकायत नही दी जा सकी है। वही वन विभाग के  खंड अधिकारी अशोक कुमार का कहना था कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर वह जग संदुरी माता की जमीन पर गये तो वहां मोबाइल टावर के निर्माण का कार्य चल रहा था और उनसे मोबाइल टावर निर्माण के अनुमति कागज मांगे गये तो वह दिखा नही पाये जिस पर उन्होने कार्य पर बंद करने के निर्देश दे दिये है।

स्थानीय लोगों ने चेताया है कि मोबाइल टावर का निर्माण मंदिर व वन भूमि पर किसकी अनुमति से शुरू हुआ इसकी जांच हो और उपयुक्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाए अन्यथा स्थानीय लोगों को विरोध का रास्ता अपनाना पडेगा।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :