CM केजरीवाल के विधायक ने दी गोवा के मंत्री को चुनौती

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

CM केजरीवाल के विधायक ने दी गोवा के मंत्री को चुनौती

Anjali Yadav 16-11-2020 15:52:22

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा मैंने गोवा के ऊर्जा मंत्री को सूचित किया कि मैं उनके साथ दिल्‍ली केजरीवाल मॉडल बनाम भाजपा के गोवा ऊर्जा मॉडल पर बहस करने के लिए तैयार हूं. 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे गोवा उनसे बहस करने के लिए पहुंचूगा.

 

 

ऊर्जा मंत्री बहस से भागते हुए आ रहे नजर

राघव ने कहा कि लेकिन अब गोवा के ऊर्जा मंत्री बहस से भागते हुए नजर आ रहे हैं. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा बहस के लिए गोवा के मंत्री की चुनौती के बाद भाजपा के आलाकमान बहस के लिए गोवा के ऊर्जा मंत्री कैब्रल को अनुमति नहीं दे रहे हैं, जो मूल रूप से उनका विचार था. अब मैं बीजेपी आलाकमान के साथ-साथ मिस्टर कैब्राल से भी इस चुनौती को आसानी से स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं और मुझे इस बहस का स्थल और समय बताएं.

 

 

मोलेम रिजर्व फॉरेस्‍ट की कटाई का हो रहा विरोध

यहां पर बता दें कि गोवा के मोलेम गांव में रिजर्व फॉरेस्‍ट की कटाई के प्रस्‍ताव का विरोध हो रहा है. इसको लेकर पिछले सप्ताह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था जिसक गोवा सीएम प्रमोद सावंत बिफर गए थे. नाराज प्रमोद सावंत ने कहा था- 'पहले दिल्‍ली में प्रदूषण के हालात संभालें, फिर गोवा की चिंता करें.' मामला यहीं पर नहीं थमा,
lang="HI" xss=removed>बल्कि इसके बाद दोनों राज्यों की सीएम के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी
.

 


यह था प्रमोद सावंट का ट्वीट

'हम ये तय कर रहे हैं कि दिल्‍ली में प्रदूषण न हो और हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि गोवा प्रदूषण मुक्‍त रहे. मुझे यकीन है कि दिल्‍ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्‍य के लिए यही चाहते होंगे.'

 

 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट से दिया था जवाब

'यह दिल्‍ली के प्रदूषण बनाम गोवा के प्रदूषण की बात नहीं है. दिल्‍ली और गोवा, दोनों मुझे प्‍यारे हैं. हम एक देश हैं हमें साथ मिलकर काम करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्‍ली और गोवा, दोनों जगह प्रदूषण न हो.'

'यह जानकर खुशी हुई प्रमोद सावंत जी. गोवा के लोग डबल ट्रैकिंग प्रॉजेक्‍ट का विरोध कर रहे हैं. कृपया उनकी आवाज सुनिए और मोलेम को बचाइए क्‍योंकि वे गोवा के फेफड़े हैं. मैं समझता हूं कि केंद्र गोवा पर यह प्रॉजेक्‍ट लाद रहा है. प्‍लीज गोवा वासियों के साथ खड़े हों, केंद्र को न कहें और गोवा को कोयला हब होने से बचा लें.'

 

 

प्रमोद सावंत का जवाब

'रेलवे ट्रैक्‍स की डबलिंग राष्‍ट्रीय अभियान है. मोलेम को कोई खतरा नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ही रहे। हम गोवा को कोयला हब बनने नहीं देंगे. केंद्र बनाम राज्‍य के मामले बनाने में आपकी विशेषज्ञता को देखते हुए, हम आपकी सलाह से बचना ही चाहेंगे.'

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :