कुछ इस लिस्ट की तरह हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल

इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त

कुछ इस लिस्ट की तरह हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल

Deepak Chauhan 30-05-2019 16:56:08

लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं.

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी के मुताबिक, अमित शाह भी मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे. ट्विटर पर जीतू वघानी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक अमित शाह जी को शुभकामनाएं.'


इन नेताओं को किया गया फोन

  • 1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ)
  • 2. राजनाथ सिंह (लखनऊ)

  • 3. अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर)

  • 4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा सदस्य)

  • 5. रामदास अठावले (आरपीआई)

  • 6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा सदस्य)

  • 7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल)

  • 8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम)

  • 9. जीतेंद्र सिंह (उधमपुर)

  • 10. पीयूष गोयल (राज्यसभा सदस्य)

  • 11. रवि शंकर प्रसाद (पटना साहिब)

  • 12. जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद )

  • 13. प्रह्लाद जोशी (धारवाड़)

  • 14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा सदस्य)

  • 15. स्मृति ईरानी (अमेठी)

  • 16. प्रह्लाद पटेल (दमोह)

  • 17. AIADMK के रवीन्द्रनाथ (थेनी)

  • 18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा सदस्य)

  • 19. मनसुख मंडाविया

  • 20. राव इन्द्रजीत सिंह ( गुरुग्राम)

  • 21. कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद)

  • 22. अपना दल की अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर)

  • 23. किरण रिजिजू (अरुणाचल ईस्ट)

  • 24. कैलाश चौधरी (बाड़मेर)

  • 25. संजीव बालियान (मुज़फ्फरनगर)

  • 26. जेडीयू के आरसीपी सिंह (राज्यसभा सदस्य)

  • 27. नित्यानन्द राय (उजियारपुर)

  • 28. थावरचंद गहलोत

  • 29. देबाश्री चौधरी (रायगंज सीट)

  • 30. रमेश पोखरियाल निशंक (हरिद्वार)

  • 31. मनसुख वसावा (भड़ूच)

  • 32. रामेश्वर तेली (डिब्रूगढ़)

  • 33. अकाली दल की हरसिमरत कौर (बठिंडा)

  • 34. सुषमा स्वराज

  • 35. सोम प्रकाश (होशियारपुर)

  • 36. संतोष गंगवार (बरेली)

  • 37. रामविलास पासवान

  • 38. नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना)

  • 39. सुब्रत पाठक (कन्नौज)

  • 40. गजेन्द्र सिंह शेखावत (जोधपुर)

  • 41. हरदीप सिंह पुरी

  • 42. श्रीपद नाईक
    (नॉर्थ गोवा)

  • 43. हर्षवर्धन (नई दिल्ली)

  • 44. धर्मेंद्र प्रधान

  • 45. वी. मुरलीधरन (राज्यसभा सदस्य)

  • 46. अनुराग ठाकुर (हमीरपुर)

  • सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री

  • मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

  • शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे

  • अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी

  • जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा

  • लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान का मंत्री बनना तय है
  • एआईएडीएमके कोटे से पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के बेटे रवींद्रनाथ को मंत्री बनाया जाएगा
  • अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं.


पीएम मोदी के साथ मैराथन बैठक

कैबिनेट में कौन शामिल होगा? इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है. मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है. मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई. बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई. गुरुवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली.


एनडीए और बीजेपी नेताओं के साथ मंथन

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह ने दो दिनों में जिन नेताओं से सबसे ज्यादा बार मुलाकात की है, उनमें संगठन महामंत्री रामलाल और महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल हैं. इन दोनों नेताओं के साथ मंत्रिमंडल को लेकर अमित शाह ने अपने आवास पर कई बार चर्चा की. आज भी संभावित मंत्रियों को फोन करने से पहले अमित शाह के घर पर दोनों नेता मौजूद रहे. इसके अलावा बुधवार को अमित शाह ने नीतीश कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :