भारत और अमेरिका की दोस्ती को देखकर चीन को 'जलन'

लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर उतरी भारत सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्व में इस बार चैत्र मास मेलों में सात करोड तीस लाख रूपये का चढावा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ का शुरू हुआ उपचार पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने सवा तीन करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ डोडा को किया जप्त कांग्रेस ने अंदरूनी कलह के चलते फिर किया टिकट आबंटन में फेर-बदल आज का राशिफल ब्राइडल शावर में आरती सिंह ने मचाई धूम माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड प्रयागराज देश को अगर कमजोर करना है तो लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दे- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में पहली बार विदेशी खेल कज़ाक़ कुरेस को लेकर पहले इवेंट और परिचायक कार्यशाला का आयोजन 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन क्रिकेट मैच पटना के गांधी मैदान में "फिट टू मूव, फिट टू वोट" मैराथन का आयोजन कानून के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सम्मेलन का आयोजन

भारत और अमेरिका की दोस्ती को देखकर चीन को 'जलन'

Deepak Chauhan 03-07-2020 19:50:08

भारत और अमेरिका की दोस्ती को देखकर चीन को 'जलन' होने लगी है। चीन ने यहां तक कह दिया कि अमेरिका चीयरलीडर की तरह काम कर रहा है। दरअसल, बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत की ओर से 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया था। ऐप पर प्रतिबंध के बाद भारत को मिले अमेरिकी सपोर्ट से बीजिंग बौखला गया है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का जिक्र करते हुए लिखा है कि पोम्पियो झूठ फैलाते रहते हैं और लोगों को बरगलाते हैं। ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है कि भारत-चीन संबंधों में आई तल्खी को देख अमेरिका चीयरलीडर की तरह काम कर रहा
है। 

अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पोम्पियो का मकसद है कि भारत और चीन के संबंधों में जो गर्मी आई है उसमें थोड़ा पेट्रोल डाल दें ताकि दोनों देशों के बीच दुश्मनी हो जाए। अखबार ने लिखा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान और समर्थन मिलने के बाद भारतीय मीडिया उत्सव मना रहा है। 

भारतीय मीडिया इस तरह से रिपोर्ट तैयार कर रहा है जैसे अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के बाद चीन भारत के कदमों आ गया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि माइक पोम्पियो भारत में बढ़ते राष्ट्रवाद का लाभ उठा रहा है। अखबार ने अमेरिकी विदेश मंत्री पर तंज कसते हुए यहां तक लिखा दिया है कि माइक पोम्पियो एक बार सीआईए के मुखिया रह चुके हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :