दो दिन में ही 'बाला' बजट निकलने में हुई कामयाब

ब्राइडल शावर में आरती सिंह ने मचाई धूम माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड प्रयागराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में पहली बार विदेशी खेल कज़ाक़ कुरेस को लेकर पहले इवेंट और परिचायक कार्यशाला का आयोजन 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन क्रिकेट मैच पटना के गांधी मैदान में "फिट टू मूव, फिट टू वोट" मैराथन का आयोजन कानून के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सम्मेलन का आयोजन चंपारण में मतदाता जागरूकता बिहार में दूसरे चरण के मतदान पर रिपोर्ट उच्च न्यायालय के आदेषो के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु शिमला पर चला प्रशासन का पीला पंजा राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न Jodhpur : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश जोधपुर पहुंचे भाजपा ने हुबली की घटना पर कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना ओडिशा: झारसुगड़ा में नाव हादसा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान

दो दिन में ही 'बाला' बजट निकलने में हुई कामयाब

Sakshi Dobriyal 11-11-2019 12:19:14

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' की कहानी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हुए हैं और फिल्म बजट निकालने के बाद कमाई की ओर बढ़ गई है। खास बात है कि 'बाला' दो दिन में ही बजट निकालने में कामयाब हो गई थी। आयुष्मान की 'बाला' पहले दिन उनकी फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन ने एक और रिकॉर्ड बनाया है।

इंडिया टुडे अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 'बाला' ने तीसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद जताई है। इस फिल्म के अब के कलेक्शन पर नजर डालें तो 'बाला' ने शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर 'बाला' फिल्म का कुल कलेक्शन 45.88 करोड़ हो चुका है।

फिल्म समीक्षकों ने 'बाला' फिल्म के कलेक्शन में उछाल को देखते हुए दूसरे दिन ही दावा किया था तीसरे दिन भी इसके कलेक्शन में और इजाफा होगा। इसके साथ ही पहले हफ्ते में ही 40 करोड़ का कलेक्शन जुटाने की उम्मीद जताई थी। तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ 'बाला' फिल्म आयुष्मान की पहले हफ्ते में 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म
बन गई है। इससे पहले 'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' फिल्म पहले हफ्ते में इतना कलेक्शन करने में सफल रही थी। 

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से लगातार हिट फिल्मों की डबल हैट्रिक लगाने के बाद उनकी नई फिल्म 'बाला' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी दर्ज की है। 'बाला' के बारे में आयुष्मान ने कहा- 'फिल्म बाला से हमने एक बहुत ही मजबूत और ठोस सामाजिक संदेश मनोरंजक तरीके से देने की कोशिश की और मुझे खुशी है कि फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों के साथ रिश्ता जोड़ लिया। मैं उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म पूरे भारत का मनोरंजन करने में कामयाब रहेगी और यही वह बात है जिसके जरिए हम बाला में जो कुछ कहना चाह रहे हैं उसका असर होगा और हम सामाजिक सोच की दिशा बदल सकेंगे।'

बाला' फिल्म को भारत में तीन हजार और ओवरसीज में 550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। यानी कि वर्ल्डवाइड यह फिल्म कुल 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली आयुष्मान की यह पहली फिल्म है। 'बाला' में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, सीमा पाहवा और सौरभ शुक्ला हैं। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं जबकि निर्माता दिनेश विजन हैं। 




  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :