वर्ल्डकप : टीम इंडिया में केवल एक तेज़ गेंदबाज की जगह खाली

इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त

वर्ल्डकप : टीम इंडिया में केवल एक तेज़ गेंदबाज की जगह खाली

sakshi sharma 05-12-2019 17:20:17

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के पेस अटैक में सिर्फ एक जगह बची है. कोहली के इस बयान से लगभग साफ हो गया है कि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तिकड़ी बन सकती है.

कप्तान कोहली ने शुक्रवार को हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 मैच से पूर्व मीडिया से कहा कि, 'स्पष्ट रूप से 'फाइट' एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि कम से कम तीन ने अपने लिए जगह बनाई है. यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता होने जा रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसी होती है.'

विराट ने कहा, 'यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी गेंदबाज हैं. दोनों ने टी-20 क्रिकेट में अच्छा किया है. दीपक (चाहर) ने आकर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है.'

कोहली ने कहा,
' टी-20 में शमी (मोहम्मद) वापस कर रहे हैं. वह इन दिनों वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यदि वह लय हासिल कर लेते हैं और विशेष रूप से टी-20 क्रिकेट में जरूरी चीजों पर काम करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर बहुत उपयोगी होंगे. खासकर नई गेंद से विकेट लेने की उनकी क्षमता हमारे काम आएगी. उनके पास यॉर्कर्स डालने के लिए पर्याप्त गति है.'

टी-20 में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी के बाद भारतीय पेस अटैक ज्यादा खतरनाक दिख रहा है. शमी ने आखिरी बार 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में भाग लिया था, जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरने के बाद टीम में लौट आए हैं. भुवनेश्वर का आखिरी टी-20 इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ था.

बांग्लादेश सीरीज की खोज दीपक चाहर ने भी घर में पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन से अपनी खास पहचान बनी ली है. भारतीय कप्तान ने कहा, 'यह एक अच्छी स्थिति है क्योंकि हर कोई वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.'


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :