2019 से शुरू हुआ women IPL

हिमाचल प्रदेश में पहली बार विदेशी खेल कज़ाक़ कुरेस को लेकर पहले इवेंट और परिचायक कार्यशाला का आयोजन 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन क्रिकेट मैच पटना के गांधी मैदान में "फिट टू मूव, फिट टू वोट" मैराथन का आयोजन कानून के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सम्मेलन का आयोजन चंपारण में मतदाता जागरूकता बिहार में दूसरे चरण के मतदान पर रिपोर्ट उच्च न्यायालय के आदेषो के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु शिमला पर चला प्रशासन का पीला पंजा राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न Jodhpur : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश जोधपुर पहुंचे भाजपा ने हुबली की घटना पर कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना ओडिशा: झारसुगड़ा में नाव हादसा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे

2019 से शुरू हुआ women IPL

Deepak Chauhan 09-05-2019 16:23:53

महिला क्रिकेट में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ेगा। पहली बार वुमन मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होगी। इस लीग में तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवा और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इस लीग में विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इसका मकसद महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना हैं, जबकि सुपरनोवा की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। अगले दो मैच 8 और 9 मई को होंगे। टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा।


पिछले साल प्रदर्शनी मैच हुआ था

पिछले साल आईपीएल के दौरान महिलाओं का एक टी-20 मैच हुआ था। ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच हुआ वह प्रदर्शनी मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला गया था। उसमें सुपरनोवा
जीत हासिल की थी। हालांकि, उस मैच में अपेक्षानुरूप दर्शक नहीं पहुंचे थे। इस बार बीसीसीआई को उम्मीद है कि दर्शकों का पर्याप्त समर्थन मिलेगा। तीनों टीमों की कप्तानों ने भी इसके सफल होने की उम्मीद जताई है। 


तीनों टीमें इस प्रकार हैं

सुपरनोवा

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिला, अरुंधति रेड्डी, सी. अट्टापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिग्ज, ली तहूहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली स्कीवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तानिया भाटिया। कोच: डब्ल्यू वी रमण।


ट्रेलब्लेजर्स

स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फूलमाली, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलिन देओल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर. कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. सेलमन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सेलस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)। कोच: बीजू जॉर्ज।


वेलोसिटी

मिताली राज (कप्तान), एमेली केर (न्यूजीलैंड), डेनिएल याट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहांनारा आलम (बांग्लादेश), कोमल, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा, सुश्री दिव्यदर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ति। कोच: ममता माबेन।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :