KKR vs KXIP Match Preview: हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी पंजाब की टीम

ब्राइडल शावर में आरती सिंह ने मचाई धूम माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड प्रयागराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में पहली बार विदेशी खेल कज़ाक़ कुरेस को लेकर पहले इवेंट और परिचायक कार्यशाला का आयोजन 5 मई को पंजाब किंग्स इलेवन क्रिकेट मैच पटना के गांधी मैदान में "फिट टू मूव, फिट टू वोट" मैराथन का आयोजन कानून के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सम्मेलन का आयोजन चंपारण में मतदाता जागरूकता बिहार में दूसरे चरण के मतदान पर रिपोर्ट उच्च न्यायालय के आदेषो के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु शिमला पर चला प्रशासन का पीला पंजा राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न Jodhpur : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश जोधपुर पहुंचे भाजपा ने हुबली की घटना पर कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना ओडिशा: झारसुगड़ा में नाव हादसा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान

KKR vs KXIP Match Preview: हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी पंजाब की टीम

Gauri Manjeet Singh 10-10-2020 12:04:16

नई दिल्ली,Localnewsofindia-IPL 2020 KKR vs KXIP Match Preview: आइपीएल में शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से होना है। कोलकाता को जहां अपने पिछले मैच में जीत मिली थी वहीं पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाज एक बार फिर फेल हुए थे। सलामी जोड़ी में बदलाव जरूर टीम के काम आया था और सुनील नरेन के स्थान पर ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका था। कोलकाता को अपनी बल्लेबाजी को लेकर गहन चिंतन की जरूरत है।

गेंदबाजी में पिछले मैच में टीम ने कम स्कोर का बचाव कर लिया था। एक समय टीम मैच हारती दिख रही थी लेकिन स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने टीम की वापसी कराते हुए उसे मैच जिता दिया था। शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस के साथ मिलकर पंजाब के कमजोर बल्लेबाजी को जल्दी समेटने का दम रखते हैं।

वहीं, लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी असहाय हो जाती है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में निकोलस पूरन का बल्ला चला था। उन्होंने 77 रनों की पारी खेल टीम की जीत की उम्मीदें बनाए रखी थीं लेकिन वह मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए थे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चल ही नहीं रहा है।

गेंदबाजी
में पंजाब का आक्रमण मुहम्मद शमी के ऊपर है। शेल्डन कॉटरेल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ प्रभावित किया था। हैदराबाद के खिलाफ रवि बिश्नोई के साथ स्पिन का भार मुजीब उर रहमान ने संभाला था। कोलकता के खिलाफ भी इन दोनों को एक बार फिर देखा जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में से 17 मैच केकेआर की टीम ने जीते हैं, जबकि आठ मैच पंजाब की टीम जीत पाई है। ऐसे में यहां दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड देखा जाए तो काफी अंतर है। केकेआर का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उच्चतम स्कोर 245 रन है, जबकि 214 रन सर्वाधिक पंजाब ने बनाए केकेआर के खिलाफ बनाए हैं।

दोनों टीम :

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक(कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फ‌र्ग्यूसन, नितिश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मुहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हर्डस विल्जोन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नलकंडे, जिम्मी नीशाम, इशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :