IPL 2020: विराट ने बताया क्यों सफेद जूते में करते हैं बल्लेबाजी

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

IPL 2020: विराट ने बताया क्यों सफेद जूते में करते हैं बल्लेबाजी

Gauri Manjeet Singh 15-10-2020 15:11:03

नई दिल्ली,Localnewsofindia- टीम इंडिया (Team India) और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के कप्तान विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल के मैच, हमेशा सफेद जूतों में खेलते नजर आते हैं। बल्लेबाजी के दौरान विराट मैदान पर सफेद जूतों में ही नजर आते हैं। उन्होंने खुद बताया कि आखिर क्यों वह सफेद जूते पहनकर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉलर पेप गार्डियोला से उन्होंने कहा कि मुझे सफेद जूतों में खेलना पसंद है। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है।

विराट ने कहा, 'मुझे सफेद जूते पहनकर खेलना पसंद है, खासकर बल्लेबाजी करना। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है। जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो यह मेरा जोन होता है और मैं खुद के एकदम करीब रहकर परफॉर्म करना चाहता हूं।' 31 साल के विराट कोहली ने 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। गार्डियोला से विराट ने भी पूछा कि वह किस तरह से अपने जूते का रंग बदलकर खेलते रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'जब मैं खेलता था, सारे जूते काले थे, अब ब्लैक जूते ढूंढ़ना बहुत मुश्किल है। एक बार मैंने लाल जूते पहने थे, मेरे मेंटर और बेस्ट मैनेजर
जोहान क्रूफी ने देखा और मुझे काले जूते बदलने के लिए मजबूर किया।'

गार्डियोला ने इस चैट के दौरान विराट से कहा कि खाली स्टेडियम में मैच खेलना ऐसा लगता है, जैसे 'फ्रेंडली मैच' चल रहा हो। 49 वर्षीय पेप गार्डियोला ने कहा, 'लोगों के बिना यह पहले जैसा नहीं है। ऐसा लगता है फ्रेंडली मैच चल रहा है, हमें यह करना होगा, यह चलते रहना चाहिए। जब सबकुछ सेफ हो जाएगा तो हमें लोगों को स्टेडियम तक वापस लाना होगा। उनके बिना यह बहुत अजीब लगता है। हम फैन्स को मिस करते हैं, खाली स्टेडियम में खेलना बिल्कुल अजीब है।'

विराट टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 82 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल इस साल कोविड-19 के चलते युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जा रहा है। आरसीबी टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम को अपना अगला मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है। इस सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब किंग्स इलेवन पंजाब ने 97 रनों से जीत दर्ज की थी। सात मैचों में पांच जीत और 10 प्वॉइंट्स के साथ आरसीबी की टीम प्वॉइंट टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :